रायपुर: जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में 24 नवंबर को ‘राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे.
यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग, राज्य औषधि पादप बोर्ड, लघु वनोपज संघ और वन विभाग के संयुक्त निरीक्षण में किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में वनों में पाए जाने वाले औषधीय पौधों का महत्व और उसकी उपयोगिता और लोक स्वास्थ्य परम्पराओं का 21वीं सदी की स्वास्थ्य व्यवस्था में जगह, औषधीय पौधों पर वर्तमान में हो रहे शोध कार्यों के विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा.
कार्यशाला में व्याख्यान देने के लिए जेएनयू नईदिल्ली, सीसीआरएएस नई दिल्ली, एफआरएलएचटी बैंगलोर, क्षेत्रीय कार्यालय, एनएमपीबी जबलपुर, आईजीकेवी रायपुर, आयुष विभाग छत्तीसगढ़ और सीजीसर्ट रायपुर से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.