रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे, जहां वे जिले को करीब 139 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके साथ ही सीएम राजीव आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे भी बांटेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 18 लाख रुपए लागत की सामग्री का वितरण भी करेंगे. समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री और जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर करेंगे.