रायपुर: नया साल यानी 2021 शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ में नई सौगातों को लेकर उम्मीदें की जा रही है. चाहे विकास के नए आयाम हो या फिर आम लोगों को मिलने वाली सौगातें. प्रदेश में तमाम योजनाओं को लेकर काम चल रहा है. इसके साथ ही सत्ता सरकार भी अब 2021 में डेवलपमेंट के लिहाज से काम पर फोकस कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2021 में नया रायपुर में अपने नवनिर्मित निवास में शिफ्ट हो जाएंगे. काम तेजी से जारी है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: एशिया के सबसे बड़े मैन मेड जंगल सफारी में कैसे हो रही है जानवरों की सुरक्षा
2021 में नई राजधानी में बसाहट लाने के लिए सरकार का फोकस है. लंबे समय से नई राजधानी में डेवलपमेंट के कार्य चल रहे हैं. सरकार के सबसे बड़े मुख्यालय यानी महानदी भवन मंत्रालय, तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में कई दफ्तर शिफ्ट हो चुके हैं. पुलिस मुख्यालय जैसे तमाम दफ्तर पहले ही वहां शिफ्ट हो चुके हैं. बावजूद इसके नया रायपुर में बसाहट ना आने को लेकर लंबे समय से प्लानिंग चल रही है.
पढ़ें: SPECIAL: खाली है मुक्तांगन और जंगल सफारी का खजाना! खूबसूरत नजारों को है सैलानियों का इंतजार
नया रायपुर के सेक्टर 24 में बने मंत्रियों के बंगले
छत्तीसगढ़ सरकार 2021 में नया रायपुर को बसाहट लाने के लिए खुद मुख्यमंत्री कार्यालय समय तमाम मंत्रियों के आवास भी नया रायपुर में शिफ्ट हो जाएंगे. नया रायपुर के सेक्टर 24 में सीएम हाउस का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इसके मुताबिक 2021 में मुख्यमंत्री नया रायपुर में अपने नवनिर्मित निवास में शिफ्ट हो जाएंगे. इतना ही नहीं उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी नया रायपुर के सेक्टर 24 में बन रहे बंगलों में शिफ्ट हो जाएगा.
सीएम हाउस का विस्तार
नया रायपुर में बन रहे सीएम हाउस 8 एकड़ की जमीन में बन रहा है. 60 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम हाउस में तमाम तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 8 एकड़ में बनने वाले सीएम हाउस में 6 बैडरूम, फैमिली लिविंग रूम, प्राइवेट थिएटर, हेल्थ सेंटर, मीटिंग रूम और बड़ी लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है. सेक्टर 24 में ही तमाम मंत्रियों के बंगले भी बनाए जा रहे हैं.
राजभवन 12 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया जा रहा
मुख्यमंत्री ने पहले ही कह दिया है कि जिस तरह से नई राजधानी बनी है, लेकिन वहां बसाहट नहीं आ पा रही है. इसके लिए अब खुद वे वहां रहेंगे. तमाम मंत्री भी रहेंगे. अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे. इसे एक शहर के अनुरूप डिवेलप किया जा रहा है. सेक्टर 24 में ही राज भवन सीएम हाउस मंत्रियों और अफसरों के बंगलों के साथ ही 164 आवास बनाए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो राजभवन भी मुख्यमंत्री निवास के पास ही बनाया जा रहा है. राजभवन 12 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है.