ETV Bharat / state

Raipur: सीएम बघेल ने बीजेपी को शिव और ईडी को बताया भस्मासुर, जानिए और क्या कहा - ईडी और बीजेपी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने बीजेपी को शिव और ईडी को भस्मासुर बताया है. CM Bhupesh baghel targets ED and BJP

ed raids in chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : May 12, 2023, 6:24 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बता दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के एजेंट के रूप में ईडी काम कर रही है. ईडी को अभयदान देकर भाजपा ने भष्मासुर बना दिया गया है. अगर ईडी गलत करती है तो इन पर कौन कार्रवाई करेगा. आशीर्वाद देने वाले भगवान शिव के पीछे ही पड़ गया था भस्मासुर, कहीं यहां भी ऐसा ना हो जाए. संभावना ये है कि ईडी ही वरदान देने वाले के पीछे न पड़ जाए.

ईडी और बीजेपी में सांठगांठ के आरोप: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी और ईडी दोनों मिले हुए हैं. ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, यहां रमन सिंह पहले ही जानकारी जारी कर देते हैं. बीजेपी के सोशल मीडिया पेज में पहले बात आती है, उसके बाद ईडी एक्शन लेती है. इसका मतलब उनका गठजोड़ है. बीजेपी जहां कहती है, ईडी वहीं रेड डालती है. एक भी बीजेपी नेता के यहां अब तक छापा नहीं पड़ा है. ईडी को कैसे पता की कौन बीजेपी का है और कौन कांग्रेसी है.

"एक बार भी किसी भाजपा नेता के यहां रेड नहीं पड़ी, सिर्फ कांग्रेसियों के यहां दबिश दे रहे हैं. भाजपा के लोग जो रास्ता दिखाते हैं, ईडी वहीं जाती है. कुल मिलाकर इनका गठबंधन है. इसलिए मैंने आरोप लगाया कि ईडी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सीएम ने ईडी की कार्यशैली पर उठाये सवाल: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अगर ईडी गलत कर रही है, तो इसकी जांच कौन करेगा? उसकी शिकायत कहां होगी, कोई सुनने वाला है. उसे तो अभय दान दे दिया है, वह भस्मासुर बन गया है. उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं. कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे, वहां से वह और पावरफुल होकर निकल गए. यह निरंकुश हो चुके हैं. ईडी के अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं, मार रहे हैं, पीट रहे हैं, रात भर जगा रहे हैं, खाना और पानी नहीं दे रहे हैं.

मानवाधिकार वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि अगर शिकायत करेंगे, तो उनके खिलाफ केस बनाकर उन्हें बिठा देंगे. इतना पावर मिला हुआ है. ईडी भस्मासुर है और भस्मासुर किसी दिन पूरे विपक्ष को तो मार डालेगा, कोई नहीं बचेगा. अब भस्मासुर कहीं शिव भगवान के पीछे न लग जाए. ऐसा नहीं समझना चाहिए कि किसी चीज का अंत नहीं होता. जो अति होती है, उसका अंत भी होता ही है. इनके पाप का घड़ा भरना अभी थोड़ा बचा है, भरेगा तो छलकेगा ही. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है. चुनावी साल में लगातार अपने नेताओं पर ईडी के कसते शिकंजे से कांग्रेसी नाराज हैं. यही वजह है कि कांग्रेस लगातार भाजपा और ईडी के बीच सांठगांठ के आरोप लगा रही है. सीएम भूपेश बघेल खुद लगातार ईडी की कार्रवाई को लेकर छ्त्तीसगढ़ भाजपा और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बता दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के एजेंट के रूप में ईडी काम कर रही है. ईडी को अभयदान देकर भाजपा ने भष्मासुर बना दिया गया है. अगर ईडी गलत करती है तो इन पर कौन कार्रवाई करेगा. आशीर्वाद देने वाले भगवान शिव के पीछे ही पड़ गया था भस्मासुर, कहीं यहां भी ऐसा ना हो जाए. संभावना ये है कि ईडी ही वरदान देने वाले के पीछे न पड़ जाए.

ईडी और बीजेपी में सांठगांठ के आरोप: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी और ईडी दोनों मिले हुए हैं. ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, यहां रमन सिंह पहले ही जानकारी जारी कर देते हैं. बीजेपी के सोशल मीडिया पेज में पहले बात आती है, उसके बाद ईडी एक्शन लेती है. इसका मतलब उनका गठजोड़ है. बीजेपी जहां कहती है, ईडी वहीं रेड डालती है. एक भी बीजेपी नेता के यहां अब तक छापा नहीं पड़ा है. ईडी को कैसे पता की कौन बीजेपी का है और कौन कांग्रेसी है.

"एक बार भी किसी भाजपा नेता के यहां रेड नहीं पड़ी, सिर्फ कांग्रेसियों के यहां दबिश दे रहे हैं. भाजपा के लोग जो रास्ता दिखाते हैं, ईडी वहीं जाती है. कुल मिलाकर इनका गठबंधन है. इसलिए मैंने आरोप लगाया कि ईडी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सीएम ने ईडी की कार्यशैली पर उठाये सवाल: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अगर ईडी गलत कर रही है, तो इसकी जांच कौन करेगा? उसकी शिकायत कहां होगी, कोई सुनने वाला है. उसे तो अभय दान दे दिया है, वह भस्मासुर बन गया है. उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं. कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे, वहां से वह और पावरफुल होकर निकल गए. यह निरंकुश हो चुके हैं. ईडी के अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं, मार रहे हैं, पीट रहे हैं, रात भर जगा रहे हैं, खाना और पानी नहीं दे रहे हैं.

मानवाधिकार वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि अगर शिकायत करेंगे, तो उनके खिलाफ केस बनाकर उन्हें बिठा देंगे. इतना पावर मिला हुआ है. ईडी भस्मासुर है और भस्मासुर किसी दिन पूरे विपक्ष को तो मार डालेगा, कोई नहीं बचेगा. अब भस्मासुर कहीं शिव भगवान के पीछे न लग जाए. ऐसा नहीं समझना चाहिए कि किसी चीज का अंत नहीं होता. जो अति होती है, उसका अंत भी होता ही है. इनके पाप का घड़ा भरना अभी थोड़ा बचा है, भरेगा तो छलकेगा ही. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है. चुनावी साल में लगातार अपने नेताओं पर ईडी के कसते शिकंजे से कांग्रेसी नाराज हैं. यही वजह है कि कांग्रेस लगातार भाजपा और ईडी के बीच सांठगांठ के आरोप लगा रही है. सीएम भूपेश बघेल खुद लगातार ईडी की कार्रवाई को लेकर छ्त्तीसगढ़ भाजपा और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.