ETV Bharat / state

BJP Foundation Day: भ्रष्टाचारी भाजपा में जाकर ठीक हो जाते हैं, हनुमानजी उनको सजा देंगे: सीएम बघेल - रामानुजगंज में बृहस्पति के थप्पड़ कांड

भाजपा गुरुवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा. सीएम बघेल ने कहा कि "भष्टाचारी भाजपा में जाकर ठीक हो जाते हैं, हनुमानजी उनको सजा देंगे."CM Baghel taunt on BJP

CM Baghel
सीएम बघेल
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 8:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. उनके शुभकामना में भी भाजपा के लिए तंज साफ तौर पर दिखा. रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज किया. सीएम बघेल ने कहा कि "हनुमान जी सबके हैं. वो ज्ञान के भंडार हैं, उनके बराबर कोई नहीं है. जो अन्याय करता है उसे वो सजा देते हैं. जो भ्रष्टाचारी होता है, भाजपा में जाकर ठीक हो जाते हैं. हनुमानजी सबसे पहले उसको सजा देंगे."

  • #WATCH | Raipur: Hanuman Ji is everyone’s lord, he is the epitome of wisdom and knowledge. Those who are corrupt, when they go to the BJP, they get clean chit, and lord Hanuman will punish them first: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/VMhLtx7AWL

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर पीएम से करेंगे चर्चा: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के सदस्यों ने प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का अनुरोध किया है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ की समस्याओं के बारे में नहीं सोचा, अब यह उनके दिमाग में आया है." दरअसल गुरुवार को भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा है. सीएम भूपेश ने कहा कि "मैं नारायण चंदेल जी से यही कहना चाहूंगा जो जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद है उसे वापस दिलाने की मांग करें. 4100 करोड़ से अधिक की कोयला रॉयल्टी की राशि बचा है, उसे दिलाने की बात करें. धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर केंद्र सरकार हमसे चावल ले. सभी यात्री ट्रेनों का दोबारा पहले की तरह नियमित रूप से परिचालन हो, राज्य के उद्योगों को कोयला और आयरन ओर की निर्बाध आपूर्ति हो, नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकने की बात करें, जनगणना और जातिगत जनगणना SECC के सर्वे तत्काल प्रारंभ कराएं, आरक्षण विधेयक को संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करने की बात कहें."

यह भी पढ़ें: Brihaspati Singh controversies : बृहस्पति सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता

  • Raipur | The BJP legislature party members in Chhattisgarh have requested to meet the Prime Minister to discuss the issues of Chhattisgarh, till now in 4 and a half years, they didn’t think about the problems of Chhattisgarh, now it has come across their minds: Chhattisgarh CM… pic.twitter.com/hAhmZ897gu

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बृहस्पति से बात करेंगे: रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने विधायक बृहस्पति के थप्पड़ कांड को लेकर कहा कि "यह किसानों के बीच का मामला है. मैं बृहस्पति सिंह जी से कहूंगा कि उनको बुला कर आपस में बात कर लें." बता दें कि इस घटना के विरोध में जहां सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, वहीं विपक्ष को भी बैठे-बिठाए नया मुद्दा मिल गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. उनके शुभकामना में भी भाजपा के लिए तंज साफ तौर पर दिखा. रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज किया. सीएम बघेल ने कहा कि "हनुमान जी सबके हैं. वो ज्ञान के भंडार हैं, उनके बराबर कोई नहीं है. जो अन्याय करता है उसे वो सजा देते हैं. जो भ्रष्टाचारी होता है, भाजपा में जाकर ठीक हो जाते हैं. हनुमानजी सबसे पहले उसको सजा देंगे."

  • #WATCH | Raipur: Hanuman Ji is everyone’s lord, he is the epitome of wisdom and knowledge. Those who are corrupt, when they go to the BJP, they get clean chit, and lord Hanuman will punish them first: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/VMhLtx7AWL

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर पीएम से करेंगे चर्चा: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के सदस्यों ने प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का अनुरोध किया है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ की समस्याओं के बारे में नहीं सोचा, अब यह उनके दिमाग में आया है." दरअसल गुरुवार को भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा है. सीएम भूपेश ने कहा कि "मैं नारायण चंदेल जी से यही कहना चाहूंगा जो जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद है उसे वापस दिलाने की मांग करें. 4100 करोड़ से अधिक की कोयला रॉयल्टी की राशि बचा है, उसे दिलाने की बात करें. धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर केंद्र सरकार हमसे चावल ले. सभी यात्री ट्रेनों का दोबारा पहले की तरह नियमित रूप से परिचालन हो, राज्य के उद्योगों को कोयला और आयरन ओर की निर्बाध आपूर्ति हो, नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकने की बात करें, जनगणना और जातिगत जनगणना SECC के सर्वे तत्काल प्रारंभ कराएं, आरक्षण विधेयक को संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करने की बात कहें."

यह भी पढ़ें: Brihaspati Singh controversies : बृहस्पति सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता

  • Raipur | The BJP legislature party members in Chhattisgarh have requested to meet the Prime Minister to discuss the issues of Chhattisgarh, till now in 4 and a half years, they didn’t think about the problems of Chhattisgarh, now it has come across their minds: Chhattisgarh CM… pic.twitter.com/hAhmZ897gu

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बृहस्पति से बात करेंगे: रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने विधायक बृहस्पति के थप्पड़ कांड को लेकर कहा कि "यह किसानों के बीच का मामला है. मैं बृहस्पति सिंह जी से कहूंगा कि उनको बुला कर आपस में बात कर लें." बता दें कि इस घटना के विरोध में जहां सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, वहीं विपक्ष को भी बैठे-बिठाए नया मुद्दा मिल गया है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.