रायपुर: प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ आना हो रहा है, जहां वे जगदलपुर में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगी. इस बीच प्रियंका को छत्तीसगढ़ चुनाव की कमान सौंपी जाने की भी अटकलें शुरू हो गई हैं. भाजपा ने प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस सरकार से कई सवाल पूछे हैं. भाजपा का कहना है कि, प्रियंका गांधी न तो विधायक है, न ही सांसद, फिर भी उन्हें कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार में महिला अपराध बढ़ने का भी आरोप लगाया है. इन सारे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा के दौरान दिया.
प्रियंका गांधी को हर जगह सुनना चाह रहे लोग: विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ की जवाबदारी प्रियंका को सौंपे जाने की अटकलों पर भूपेश बघेल ने कहा कि "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी हुई है. प्रियंका गांधी हमारी राष्ट्रीय नेत्री हैं और हर जगह वे जा रही हैं. सब जगह उनकी डिमांड है, उनको सुनना चाहते हैं, मिलना चाहते हैं तो प्रियंका जी सभी जगह जा रही हैं."
बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होते थे पार्टी के पदाधिकारी: प्रियंका गांधी वर्तमान में न तो विधायक हैं और न ही सांसद, बावजूद इसके उन्हें कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है. इस पर बीजेपी ने टिप्पणी की थी. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "शासकीय कार्यक्रम में वे आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम होता था, तो क्या उसमें उनकी पार्टी के अध्यक्ष नहीं आते थे, उनके पदाधिकारी नहीं रहते थे. जो आरएसएस कभी विज्ञापन नहीं छपवाते थे, उनके सह संगठन प्रभारी सौदान सिंह, उनका फोटो नहीं होता था क्या. वे किस तरह की बातें करते हैं."
यह भी पढ़ें- Raipur : सीएम भूपेश का रमन सिंह के बयान पर पलटवार, नान घोटाले में ईडी ने अब तक क्यों नहीं की रमन सिंह पर कार्रवाई
रमन सिंह के बस्तर दौरे को लेकर ली चुटकी: डॉक्टर रमन भी बस्तर दौरे पर जा रहे हैं. इस पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि "वे मंच पर आना चाहते हैं तो आ जाएं." भाजपा का आरोप है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. इस पर बघेल ने कहा कि "मेरे और रमन सरकार के 3-4 साल के कार्यकाल का रिकॉर्ड निकाल लीजिए. समझ में आ जाएगा किसके कार्यकाल में ज्यादा घटनाएं हुई हैं. तुलना कर लीजिए. विधानसभा में इसको रख चुका हूं."
महंगाई पर आंदोलन करें, हम भी देंगे साथ: सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को नसीहत देते कहा कि "यदि आंदोलन करना चाहते हैं, तो महंगाई के मामले में आंदोलन करें. पेट्रोल, गैस, रसोई गैस, डीजल और मिट्टी तेल का भाव बढ़ा है. अब तो दाल के भाव भी बढ़ने लगे. इस पर रोक लगाने के लिए यदि केंद्र सरकार से मांग करना है तो आ जाएं, हम लोग भी साथ देंगे."