रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौट आए हैं. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की जीत पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों पर जनता ने मुहर लगा दी है. सीएम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है. सीएम ने कहा कि बस्तर और सरगुजा भाजपा मुक्त हो गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'इस बार कांग्रेस ने पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज की है. पहले कांग्रेस के पास 68 सीट थीं अब 69 हो गई हैं. तीन चौथाई सीटें कांग्रेस की हो गई हैं, बस्तर और सरगुजा हमारा हो चुका है. इसमें एक भी बीजेपी के विधायक नहीं है. बस्तर और सरगुजा के मतदाताओं ने पूरा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को दिया है.'
पढ़े:20 हजार से अधिक वोटों से जीतने का किया था दावा, 17853 से जीते राजमन बेंजाम
'मोदी-शाह जनता को स्वीकार नहीं'
वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर सीएम ने कहा, 'नतीजों ने बता दिया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने स्वीकार नहीं किया. उनकी नीतियों को स्वीकार नहीं किया'. सीएम ने कहा कि 'वे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के दौरे पर थे. दिल्ली में उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है'. सीएम ने बताया कि 'केंद्रीय मंत्रियों से छत्तीसगढ़ की दो लंबित योजनाएं हैं, उसपर चर्चा की गई है'. बघेल ने बताया कि 'रोड निर्माण से लेकर कई विषयों पर चर्चा की गई है'.
पढ़े:'भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में कर रही शराब की अवैध बिक्री'
'सोनिया गांधी होंगी राज्योत्सव में शामिल'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्योत्सव में शामिल होंगी'. सीएम ने सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है.