रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जारी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जताई है. सीएम ने कहा कि "13 मई को भाजपा को सबक मिलेगा, जिस दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे." दरअसल कांग्रेस को कर्नाटक में बढ़त मिलने की उम्मीद है, जिसमें चार एग्जिट पोल ने उसे पूर्ण बहुमत दिया है.
कर्नाटक एग्जिट पोल पर सीएम बघेल का बयान: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, इस एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त मिलता दिखाया गया है. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 122-140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि बीजेपी को 62-80 सीटें आने का अनुमान दर्ज किया गया है. वहीं जेडीएस को 20-25 सीटें मिलने की बात कही गई है. कई एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की बात कही गई है. अब 13 मई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. जब कर्नाटका के नतीजे आएंगे. देखना होगा कि उस दिन किसकी सरकार कर्नाटका में बनती है."
कांग्रेस पर बजरंगबली का आशिर्वाद : सीएम बघेल ने कर्नाटक चुनाव में एग्जिट पोल के रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा, "कर्नाटक में शुरू से ही पता था कि वहां पर भाजपा की 40 फीसद वाली सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. कांग्रेस वहां भारी मत से जीतने वाली है. कर्नाटक में कांग्रेस पर भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद रहेगा. हनुमानजी न्याय के देवता हैं."
ईडी पर भड़के सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर बड़ा आरोप लगाया है. बघेल ने शराब घोटाले को लेकर ईडी पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया है. भूपेश बघेल ने कहा, "ईडी मेरा नाम जोड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा प्रदेश में टिक नहीं पा रही है. इसलिए ईडी के जरिए षडयंत्र कर रही है. ईडी अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर काम कर रही है." बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के बेलटुकरी गांव जाने से पहले सीएम रायपुर में ही मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम ने ईडी पर बड़ा आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश कर रही ED: भूपेश बघेल
घोटाले में जोड़ा जा रहा मेरा नाम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है. अब तक जो हमने ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने वाला बताया था, वह सही था. अब घोटालों में मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश हो रही है. भाजपा ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देख रही है. एक्साइज ड्यूटी पटाए बिना शराब बेचने का आरोप लगाया जा रहा है. डिस्टलर अपराधी बनेंगे या गवाह बनेंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. ईडी और डिस्टलर के बीच सांठ-गांठ है. या फिर इन डिस्टलरों को भाजपा बचा रही है. इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. अब इस मामले में एसीबी कार्रवाई करेगी. एक्सटोर्शन और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ईडी के तहत नहीं की जा सकती."
कर्नाटक चुनाव पर आए एग्जिट पोल के बाद से कांग्रेस उत्साहित है. अब 13 मई का इंतजार है. जब इस दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.