रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में एक महीने की देरी पर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां राज्य सरकार केंद्र की तरफ से बारदाने नहीं मिलने से देरी की बात कह रही है, वहीं विपक्ष किसानों की परेशानियों के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सरकार बारदाने की कमी नहीं होने देगी. धान खरीदी का लक्ष्य वक्त पर पूरा किया जाएगा.
सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है, लेकिन राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. इधर बिलासपुर सांसद अरुण साव ने गुरुवार को ही सरकार पर बारदाने की कमी का बहाना बनाने का आरोप लगाया है. साव ने कहा कि किसानों से कम धान खरीदना पड़े, इसलिए सरकार बहाना कर रही है.
पढ़ें- SPECIAL: अब बारदाने पर आमने-सामने बीजेपी और बघेल सरकार, किसानों की कौन सुने गुहार ?
विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सरकार पर बारदाने की कमी का बहाना बनाने का आरोप लगाया था. कौशिक ने कहा था, 'कि बारदाना की कमी केवल एक बहाना है. जितना बारदाना इनके पास है, उससे धान खरीदी की शुरुआत की जा सकती है.'
पढ़ें- EXCLUSIVE: बिचौलियों को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार ने की धान खरीदी में देरी: नेता प्रतिपक्ष
ETV भारत से सीएम ने कही थी बारदाने की कमी की बात
सीएम भूपेश बघेल पहले भी ETV भारत से बारदाने की कमी से धान खरीदी में देरी की बात कह चुके हैं. सीएम ने उस वक्त भी कहा था कि केंद्र से मांग के मुताबिक बारदाना नहीं मिला है.
खाद्य मंत्री ने भी कही थी बारदाने की कमी की बात
वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी ETV भारत से कहा था कि केंद्र ने धान खरीदी में लगने वाला बारदाना नहीं दिया है. जितना बारदाना देने का वादा केंद्र सरकार ने किया था, वो अभी तक नहीं मिला है इसलिए खरीदी में देरी हो रही है.