रायपुर: गांधी विचार पदयात्रा गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुंची. यहां पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रवाद पर बहुत चर्चा की जा रही है. कौन राष्ट्रवादी है और कौन नहीं. जो आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थे, वे आज सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी के खिलाफ बोलने पर धर्मद्रोही कह दिया जाता है. गांधी का राष्ट्रवाद समानता का था, जहां सबके लिए जगह थी, लेकिन बीजेपी और RSS का राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी का राष्ट्रवाद है.'
गोडसे पर चल रही राजनीति पर सीएम ने कहा कि 'गोडसे कोई पागल नहीं थे, वो बस एक विचारधारा से प्रभावित थे जो नहीं चाहते थे कि देश में ऊंच-नीच खत्म हो. वे प्रगतिशील विचारधारा के नहीं थे और जो इस विचारधारा के हैं वो गोडसे को मानते हैं. यदि गांधी को मानना है, तो गोडसे के राष्ट्रवाद को त्यागना पड़ेगा.'
बता दें कि 4 अक्टूबर से शुरू हुई गांधी विचार पदयात्रा का आज रायपुर में समापन होगा.