रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं. उन्होंने जीतू पटवारी के मुद्दे पर अपना बयान देते हुए कहा कि, 'जीतू पटवारी के साथ जो हुआ है, वो सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है. विधायकों को बंधक बनाकर रखना सरासर गलत है.
इसके साथ ही सीएम ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि, 'विधानसभा में ही बहुमत सिद्ध किया जाता है.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर CM का बयान
सीएम ने कहा कि, 'जब 10 साल तक मंत्री थे, तब उनको सद्बुद्धि नहीं आई और जब अब वे कुछ भी नहीं हैं तो उनको सद्बुद्धि आई है. जैसे मछली बिना पानी के छटपटाती है उसी प्रकार सिंधिया बिना सत्ता के नहीं रह सकते. हम लोग उनको बहुत बड़ा आदमी समझते थे, लेकिन संकट में ही उन्होंने साथ छोड़ दिया. उनके साथ को जितना मजबूत समझते थे, वे उतने मजबूत नहीं निकले.'