बीजापुर: बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ इलाके में संचार क्रांति की तरंगे पहुंच रही है. पामेड़ के धर्मावरम में मोबाइल टावर लगाया गया है. जिससे लोगों को मोबाइल सेवा और कम्यूनिकेशन में सुविधा मिलेगी. बीजापुर का धर्मावरम नक्सलगढ़ के सबसे अंतिम छोर वाले इलाकों में से एक है. यहां शुक्रवार को संचार सुविधा का विस्तार किया गया. निजी कंपनी का मोबाइल टावर शुरू लगाया गया है. जिससे लोगों को नेटवर्क की सुविधा मिलेगी और वह डिजिटल इंडिया की मुहिम में जुड़ सकेंगे.
छात्र छात्राओं को होगा फायदा: इस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को मोबाइल टावर लगने से बेहद फायदा होगा. मोबाइल टावर लगने से लोगों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. मजबूत नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण अंचल के पढ़ने वाले छात्रों को मदद मिलेगी. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को भी इससे फायदा होगा. युवाओं और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी मदद मिलेगी.
पुलिस प्रशासन की तरफ से उठाए गए इस कदम से लोगों को फायदा हो रहा है. धर्मावरम में लोगों को अब संचार की सुविधा मिल रही है. इससे हम लोगों में काफी खुशी है: स्थानीय निवासी, धर्मावरम
मोबाइल टावर लगने से लोगों में खुशी: मोबाइल टावर लगने से लोगों में खुशी है. यहां रहने वाले लोगों को दूसरे जिलों और दूसरे शहरों में रहने वाले अपने सगे संबंधियों से बात करने में दिक्कत नहीं होगी. संचार क्षेत्र में काम के साथ साथ इस इलाके में पुल का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस इलाके में नए कैंप की स्थापना के बाद से पामेड़ एवं धरमाराम के मध्य पड़ने वाले चिन्तावागु नदी पर पुल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. इस पुल की शुरुआत जल्द हो सकती है. इसके साथ अब संचार सुविधा की सौगात से लोगों को फायदा होगा.