रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने साफ कर दिया है कि झीरम कांड की रिपोर्ट (Jhiram Case Report) जो राज्यपाल को सौंपी गई थी उसे प्रदेश सरकार सार्वजनिक नहीं करेगी. यह बयान खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रायपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात को दिया. वह दिल्ली से कांग्रेस की प्रमुख नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद लौटे थे.
उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ तौर पर कहा कि हम उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेंगे. जिन दो नए सदस्यों की टीम फिर से बनाई गई है वो अधूरी रिपोर्ट को पूरा करेगी और जांच को भी.
रमन सरकार ने बनाया था आयोग
साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि हम उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि वह रिपोर्ट अधूरी है. दो नए सदस्यों की टीम फिर से बनाई गई है, वो अधूरी रिपोर्ट को पूरा करेगी और जांच को भी पूरा करेगी.आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तब रमन सिंह की सरकार ने आयोग बनाया था. 20 बार जांच का समय बढ़ाया गया. जून माह में आयोग के सचिव ने बताया था कि जांच पूरी नहीं हुई है.
कंगना के बयान पर जताया ऐतराज
इसके अलावा सीएम बघेल ने कंगना रनौत के आजादी मिलने को लेकर दिए बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि उनका बयान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अपमान है. उन्होंने बयान पर कंगना को देश से माफी मांगने को भी कहा है.