पुणे/ रायपुर: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पुणे दौरे से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा फुले समता सम्मान पुरस्कार (Mahatma Phule Samta Award) मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है. पहले शरद पवार, शरद यादव जैसे लोगों को यह सम्मान मिला है. ऐसे में यह सम्मान मिला बड़ी खुशी की बात है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार (Government of Chhattisgarh) समता मूलक समाज की कल्पना में काम कर रही है. किसान , मजदूरों के हितों को लेकर हम लागातर काम कर रहे हैं. महात्मा फुले समता सम्मान मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है. रायपुर पहुंचने के बाद सीएम ने कोरना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र को अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना चाहिए और कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर प्रभावित देशों से हवाई यात्राएं रोक देनी चाहिए. संबंधित देशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने की जरूरत है. इस ओर केंद्र सरकार ध्यान दे
Pre Wedding Shoot के लिए युवाओं की पहली पसंद बनी बस्तर की वादियां
यूपी में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैंः बघेल
महात्मा फुले समता सम्मान (Mahatma Phule Samta Samman) मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में लोग चाहते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन हो. लोगों को प्रियंका गांधी के तौर पर उम्मीद की किरण उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है. सीएम ने लोगों को राजभाषा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का काम कर रही है.
नए वैरिएंट वाले देशों से आवाजाही रोकी जाए
नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यह चुनाव समिति की बैठक में तय होगा. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) पर सीएम ने कहा कि दूसरी लहर को समय पर रोका गया होता तो इतना बड़ा नकुसान नहीं होता. तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन (3rd variant Omicron) के लिए सतर्कता बरती होगी. पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों से सबक लेने की जरूरत है. जिन देशों में यह नया वैरियंट ओमीक्रोन (CM Baghel statement on Omicron variant) मिला है. वहां से भारत में लोगों की आवाजाही रोकी जाए. इन देशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाए.