रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर दौरे पर हैं. रविवार को सीएम के बीजापुर दौरे का पहला दिन था. दौरे के पहले दिन सीएम बघेल ने लोहा पहाड़ी के सौंदर्यीकरण और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों का आनंद लिया.
छात्रा को दिया एक हजार रुपए का इनाम
मुख्यमंत्री सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के बीच पहुंचे और इसमें हाथ आजमाया. लगभग दस बार उन्होंने लगातार बॉल को हिट किया. सीएम के इस प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की. इस दौरान सीएम बघेल ने सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण के दौरान लगाए गए सटीक निशाने से प्रभावित होकर कक्षा 12वीं की छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप अपनी ओर से एक हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया.
पढ़ें: लोहा डोंगरी को संवारने की पहल, लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ
वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से की मुलाकात
सीएम बघेल ने तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने तीरंदाजी की और खिलाड़ियों के निशाने की प्रशंसा की. साथ ही वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों का आनंद लिया.
पढ़ें: अबूझमाड़ के बच्चों ने रोमांचक मलखंभ से CM बघेल को किया कायल
मुख्यमंत्री ने लगाया सल्फी का पौधा
लोहाडोंगरी में सीएम बघेल ने सल्फी का पौधा लगाया. मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी यहां पौधरोपण किया. वर्तमान में लोहा डोंगरी पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. इस उद्यान में वॉकिंग पाथ-वे, विश्राम और वृक्षों के नीचे सुव्यवस्थित चबूतरे, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.