ETV Bharat / state

बीजापुर दौरा: मुख्यमंत्री ने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, सहित कई खेलों का लिया आनंद - मुख्यमंत्री ने खेला सॉफ्टबॉल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर दौरे के पहले दिन सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों का आनंद लिया.

CM Baghel doing archery
तीरंदाजी करते सीएम बघेल
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:38 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर दौरे पर हैं. रविवार को सीएम के बीजापुर दौरे का पहला दिन था. दौरे के पहले दिन सीएम बघेल ने लोहा पहाड़ी के सौंदर्यीकरण और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों का आनंद लिया.

CM Baghel plays softball
सॉफ्टबॉल खेलते सीएम बघेल

छात्रा को दिया एक हजार रुपए का इनाम

मुख्यमंत्री सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के बीच पहुंचे और इसमें हाथ आजमाया. लगभग दस बार उन्होंने लगातार बॉल को हिट किया. सीएम के इस प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की. इस दौरान सीएम बघेल ने सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण के दौरान लगाए गए सटीक निशाने से प्रभावित होकर कक्षा 12वीं की छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप अपनी ओर से एक हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया.

CM Baghel awarded the student
सीएम बघेल ने छात्रा को किया पुरस्कृत

पढ़ें: लोहा डोंगरी को संवारने की पहल, लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ

वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

सीएम बघेल ने तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने तीरंदाजी की और खिलाड़ियों के निशाने की प्रशंसा की. साथ ही वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों का आनंद लिया.

CM Baghel doing archery
तीरंदाजी करते सीएम बघेल

पढ़ें: अबूझमाड़ के बच्चों ने रोमांचक मलखंभ से CM बघेल को किया कायल

मुख्यमंत्री ने लगाया सल्फी का पौधा

लोहाडोंगरी में सीएम बघेल ने सल्फी का पौधा लगाया. मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी यहां पौधरोपण किया. वर्तमान में लोहा डोंगरी पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. इस उद्यान में वॉकिंग पाथ-वे, विश्राम और वृक्षों के नीचे सुव्यवस्थित चबूतरे, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

CM Baghel doing archery
तीरंदाजी करते सीएम बघेल
CM did plantation
सीएम ने किया पौधरोपण

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर दौरे पर हैं. रविवार को सीएम के बीजापुर दौरे का पहला दिन था. दौरे के पहले दिन सीएम बघेल ने लोहा पहाड़ी के सौंदर्यीकरण और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों का आनंद लिया.

CM Baghel plays softball
सॉफ्टबॉल खेलते सीएम बघेल

छात्रा को दिया एक हजार रुपए का इनाम

मुख्यमंत्री सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के बीच पहुंचे और इसमें हाथ आजमाया. लगभग दस बार उन्होंने लगातार बॉल को हिट किया. सीएम के इस प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की. इस दौरान सीएम बघेल ने सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण के दौरान लगाए गए सटीक निशाने से प्रभावित होकर कक्षा 12वीं की छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप अपनी ओर से एक हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया.

CM Baghel awarded the student
सीएम बघेल ने छात्रा को किया पुरस्कृत

पढ़ें: लोहा डोंगरी को संवारने की पहल, लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ

वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

सीएम बघेल ने तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने तीरंदाजी की और खिलाड़ियों के निशाने की प्रशंसा की. साथ ही वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों का आनंद लिया.

CM Baghel doing archery
तीरंदाजी करते सीएम बघेल

पढ़ें: अबूझमाड़ के बच्चों ने रोमांचक मलखंभ से CM बघेल को किया कायल

मुख्यमंत्री ने लगाया सल्फी का पौधा

लोहाडोंगरी में सीएम बघेल ने सल्फी का पौधा लगाया. मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी यहां पौधरोपण किया. वर्तमान में लोहा डोंगरी पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. इस उद्यान में वॉकिंग पाथ-वे, विश्राम और वृक्षों के नीचे सुव्यवस्थित चबूतरे, बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

CM Baghel doing archery
तीरंदाजी करते सीएम बघेल
CM did plantation
सीएम ने किया पौधरोपण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.