रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय असम दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें असम चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी है. लिहाजा सीएम दो दिवसीय असम दौरे पर हैं.
सीएम का असम दौरा
दौरे से पहले रायपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने असम दौरे की जानकारी दी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, इस वजह से वे असम जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने बताया कि असम पहुंचने के बाद पहले वे कामाख्या देवी के दर्शन करेंगे. उसके बाद विभिन्न संगठनों से मुलाकात होगी. दौरे के दूसरे दिन दिनभर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा.
विकास उपाध्याय गए थे असम दौरे पर
इससे पहले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी असम के 10 दिनों के दौरे पर गए थे. विकास उपाध्याय को भी असम चुनाव के मद्देजनर AICC सचिव के रूप में प्रभार सौंपा गया है. इस दौरान विकास उपाध्याय ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी.
पढ़ें: आज से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी असम दौरे पर थे.
- गोवाहटी एयरपोर्ट से दोपहर 1.20 बजे ताज होटल गुवाहटी पहुंचेंगे.
- दोपहर 2.30 बजे कामख्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगें
- शाम 3.40 गुवाहटी के राजीव भवन पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगें
- 19 जनवरी को राजीव भवन में सुबह 9 बजे से कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगें
- मुख्यमंत्री शाम 6 बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर रात 8.30 तक रायपुर लौट आएंगे.