रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जिले को 268 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम भूपेश बघेल रिसाली पहुचेंगे, जहां वे नगर निगम के नए कार्यालय भवन का शुभारंभ और राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण करेंगे. भिलाई के सेक्टर 5 में शहीद पार्क का लोकार्पण भी करेंगे.
सीएम का शेड्यूल
- रिसाली में 12 बजे नगर निगम के नए कार्यालय का होगा शुभारंभ.
- रिसाली में 1 बजे राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टों का वितरण.
- दुर्ग के जामुल में 1:30 बजे नल जल योजना का शुभारंभ.
- खुर्सीपार में 3:20 बजे अमृत मिशन फेस वन कार्य का शुभारंभ.
- खुर्सीपार में 4:20 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे सीएम.
- भिलाई सेक्टर 1 में 4:30 बजे स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण.
- सिविक सेंटर में 5 बजे पट्टा वितरण कार्यक्रम के साथ विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन.
- सेक्टर 5 में 5:40 बजे शहीद पार्क का लोकार्पण.
- दुर्ग में 6:30 बजे नवनिर्मित पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का शुभारंभ.
पढ़ें: भिलाई: सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे शहीद पार्क का लोकार्पण
सीएम बघेल जिले को आज 268 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें 249.57 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 18.86 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. सीएम बघेल अमृत मिशन के तहत रूआबांधा और नेवई में में 32-32 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड वॉटर टैंक, पूरैना में 12 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड वॉटर टैंक और मरोदा और डूंडेरा में 10-10 लाख लीटर के ओवरहेड वॉटर टैंक, मोरिद में 6 एमएलडी क्षमता के जलशोधन संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे.
पढ़ें: विकास, विश्वास और बातचीत से खत्म होगा नक्सलवाद: भूपेश बघेल
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- 23 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपए की लागत से निर्मित जामुल जल आवर्धन योजना का करेंगे लोकार्पण.
- 4.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन.
- 5 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बने आरआरएनएमयू भवन का करेंगे लोकार्पण.
- रिसाली में नगर निगम कार्यालय का करेंगे शुभारंभ.
- रिसाली सेक्टर में अमृत मिशन के तहत 12.74 करोड़ से अधिक के कार्य का करेंगे लोकार्पण.
- 1.59 करोड़ रुपए के विकास कार्योें का करेंगे भूमिपूजन.
- ओवरहेड वॉटर टैंक का करेंगे लोकार्पण.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन का करेंगे लोकार्पण.
- नगर पालिक निगम भिलाई को 220 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की देंगे सौगात.
- 208 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों का करेंगे लोकार्पण.
- लगभग 12.61 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन.