रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है. अमित जोगी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली दौरे के दौरान बघेल ने अदानी के साथ 2 घंटे बंद कमरे में चर्चा की है, उस चर्चा में क्या हुआ ये उजागर करें.
अमित जोगी के इस आरोप के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे और रेणु जोगी के बीच भी बंद कमरे में हुई बातचीत हुई है, अपनी मां से पूछ लें कि क्या बात हुई है.
अमित की निगाह गलत: CM
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी मां (अमित जोगी) रेणु जोगी बेहद सम्मानिया हैं. उनके और मेरे बीच जो बातें हुईं हैं, वो अपने माताजी से पूछ लें, उसे उजागर करना है या नहीं. सीएम ने कहा कि अब उसकी निगाह ही गलत है, तो मैं क्या करूं.
मुख्यमंन्त्री ने कहा कि मैं प्रदेश का सीएम हूं, मुझसे लोग मिलते रहते हैं. सीएम बनने से पहले विपक्ष का नेता था तब भी लोग मिलते थे.