ETV Bharat / state

CM भूपेश ने पूर्व विधायकों से मांगे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के सुझाव - सीएम भूपेश बघेल से विधायकों की मुलाकात

शुक्रवार को पूर्व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व विधायकों को उनके स्वास्थ्य, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने आग्रह किया कि सभी पूर्व विधायक सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहें. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चिंतन-मनन करें और अपने बहुमूल्य सुझावों से समय-समय पर हमें अवगत भी कराते रहें.

cm bhupesh baghel meet former mla in raipur
नवा छत्तीसगढ़ पर सीएम ने मांगे सुझाव
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:40 PM IST

रायपुर: पूर्व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विधायकों की पेंशन और कुटुम्ब पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी, रेल, हवाई यात्रा और बोर्डिंग के लिए व्यय की सीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव, लोक यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, भूतपूर्व विधायक दल के अध्यक्ष स्वरूपचंद जैन सहित वरिष्ठ विधायकगण उपस्थित थे.

बजट में बढ़ाई गई पूर्व विधायकों की पेंशन

मुख्यमंत्री ने विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट पर सामान्य चर्चा का सदन में जवाब देते हुए भूतपूर्व विधायकों की पेंशन 20 हजार रूपए से बढ़ाकर 35 हजार रूपए करने और कुटुम्ब पेंशन की राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व विधायकों को उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने आग्रह किया कि सभी पूर्व विधायक सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहें. सीएम ने इस मौके पर पूर्व विधायकों से नवा छत्तीसगढ़ के संदर्भ में राय भी मांगी और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा की.

'पूर्व विधायकों के मान-सम्मान के लिए किए जाएंगे काम'
बघेल ने कहा कि, 'राज्य सरकार पूर्व विधायकों के मान-सम्मान के लिए हरसंभव काम करेगी. पेंशन में बढ़ोत्तरी के फैसले से पूर्व विधायकों को बढ़ती महंगाई में अपने सार्वजनिक जीवन के दायित्वों की पूर्ति में सहूलियत होगी.

रायपुर: पूर्व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विधायकों की पेंशन और कुटुम्ब पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी, रेल, हवाई यात्रा और बोर्डिंग के लिए व्यय की सीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव, लोक यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, भूतपूर्व विधायक दल के अध्यक्ष स्वरूपचंद जैन सहित वरिष्ठ विधायकगण उपस्थित थे.

बजट में बढ़ाई गई पूर्व विधायकों की पेंशन

मुख्यमंत्री ने विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट पर सामान्य चर्चा का सदन में जवाब देते हुए भूतपूर्व विधायकों की पेंशन 20 हजार रूपए से बढ़ाकर 35 हजार रूपए करने और कुटुम्ब पेंशन की राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व विधायकों को उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने आग्रह किया कि सभी पूर्व विधायक सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहें. सीएम ने इस मौके पर पूर्व विधायकों से नवा छत्तीसगढ़ के संदर्भ में राय भी मांगी और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा की.

'पूर्व विधायकों के मान-सम्मान के लिए किए जाएंगे काम'
बघेल ने कहा कि, 'राज्य सरकार पूर्व विधायकों के मान-सम्मान के लिए हरसंभव काम करेगी. पेंशन में बढ़ोत्तरी के फैसले से पूर्व विधायकों को बढ़ती महंगाई में अपने सार्वजनिक जीवन के दायित्वों की पूर्ति में सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.