रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लोकवाणी कार्यक्रम के जरिए जनता से रू-ब-रू हुए. इस दौरान सीएम ने कई मुद्दों पर बात की. सीएम ने विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी.
सीएम ने इस दौरान कहा कि, 'प्रदेश की एक चौथाई आबादी को साक्षर बनाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. साथ ही सीएम ने शिक्षाकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर कहा कि, '18 साल में पहली बार शिक्षाकर्मियों को ट्रांसफर की सुविधा मिली है'.
सीएम ने कहा कि, 'राज्य में 1 लाख 45 हजार शिक्षाकर्मी हैं, जिनमें से 1 लाख 25 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर लिया गया है. शेष संविलियन भी निर्धारित समय सीमा, उनकी 8 साल की सेवा पूरी होने पर हो जाएगा'.
इसके साथ ही सीएम ने 15 हजार शिक्षकों की भर्ती पर कहा कि, 'व्यापम द्वारा परीक्षा ली जा चुकी है. परिणाम आते ही ये कार्य आगे बढ़ाया जाएगा'.
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी कार्यक्रम में इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.