रायपुर: राजधानी का गांधी मैदान शनिवार को एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. मरम्मत का काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका लोकार्पण किया. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव और सह सचिव विजय जांगिड़ भी मौजूर रहे.
आजादी की लड़ाई का साक्षी है कांग्रेस भवन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "कांग्रेस भवन आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा है. यह भवन कार्यकर्ताओं की मेहनत और सहयोग से नए स्वरूप में आया है." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "हम सबकी धरोहर है कांग्रेस भवन. यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सभी आ चुके हैं. हमारे पूर्वजों ने एक मुठ्ठी अनाज एकत्रित कर जनसहयोग से छेर-छेरा पुन्नी के दिन इस भवन को बनाया था. हम सबने यहां से अनेकों राजनीतिक गतिविधियां संचालित की."
CG Assembly Elections: चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने की सुगबुगाहट, जानिए कौन कौन हैं रेस में
विपक्ष में रहते देखा था नए राजीव भवन का सपना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "विपक्ष में रहते इसी भवन से हमने नये राजीव भवन बनाने का सपना देखा और उसको साकार किया. विपक्ष में रहते हमने पीसीसी के नए आलीशान राजीव भवन को बनाया. यह भवन ऐतिहासिक पुरातन और नवीनता का संगम है. इसको लोकार्पित करते हुए हमें गर्व हो रहा है."
कांग्रेस ही नहीं आम आदमी से भी जुड़ा है भवन: प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि "हमारी कांग्रेस की धरोहर है कांग्रेस भवन. यह भवन न सिर्फ कांग्रेसजनों बल्कि प्रदेश के आम आदमी की आस्था जुड़ा है. उसे फिर सजा संवार कर लोकार्पित करने का अवसर बड़ा ही अनमोल है. मैं इस अवसर पर आप सबको बधाई देती हूं. ऐसे समय जब देश के लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा हो, तब ऐतिहासिक भवन में बैठ कर देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने के लिये संघर्ष करने का जज्बा और मजबूत होता है." इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश देवांगन, राजेन्द्र साहू, राजेन्द्र तिवारी, चंद्रशेखर शुक्ला समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.