ETV Bharat / state

CHHATTISGARH BIG NEWS: सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ - Indus Best Mega Food Park in Raipur

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क (Indus Best Mega Food Park) का वर्चुअल शुभारंभ किया. फूडपार्क का निर्माण रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बेमता-सरोरा में किया गया है. वर्चुअल शुभारंभ में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister for Food Processing Industries Narendra Singh Tomar) समेत केन्द्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Food Processing Rameshwar Teli) और छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Chhattisgarh Industries Minister Kawasi Lakhma) शामिल हुए.

CM Bhupesh Baghel inaugurated Indus Best Mega Food Park
सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:19 PM IST

रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के बेमता-सरोरा गांव में निजी क्षेत्र के इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण रामेश्वर तेली, छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित रहे.

CM Bhupesh Baghel inaugurated Indus Best Mega Food Park
सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना सहित किसानों और वनवासियों के हित में निजी क्षेत्र के हर पहल को राज्य सरकार हर संभव मदद देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि निजी क्षेत्र के उद्यमियों ने छत्तीसगढ़ में साग-सब्जियों और फलों के प्रसंस्करण संभावनाओं को परखा है, वे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपनी भागीदारी तेजी से बढ़ा रहे हैं. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके. इसके लिए उपज की सुरक्षा, भंडारण और प्रसंस्करण के लिए फूड पार्क की एक व्यापक श्रृंखला की स्थापना के प्रयास की जा रही है.

CM Bhupesh Baghel inaugurated Indus Best Mega Food Park
सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

110 फूड पार्क स्थापित करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में 110 फूड पार्क स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीनों का चिन्हांकन किया जा चुका है. प्रदेश के हर विकासखंड में कम से कम एक फूड पार्क की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी तरह के फल और सब्जियों का भरपूर उत्पादन होता है. कई बार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता. प्रदेश में वनोपजों का भी भरपूर उत्पादन होता है, लेकिन वनोपजों के संग्रहण और प्रसंस्करण की सुव्यवस्थित प्रणाली नहीं होने के कारण कई अवसरों पर संग्राहकों को समुचित आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और वनवासियों को उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार ने इन उत्पादों को क्षेत्रवार चिन्हित करके उनके प्रसंस्करण का कार्य शुरू किया है. वनोपजों को संग्रहण करने वाले स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उनके प्रसंस्करण के लिए वन-धन केन्द्रों की स्थापना की गई है.

खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की योजना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा है कि आज इस बात की आवश्यकता है कि किसानों की फसलों की उत्पादकता बढ़े, कृषि और उद्यानिकी फसलों का प्रसंस्करण हो और किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले. इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की योजनाएं का लाभ लेने में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका का निर्वाह करे.

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से मजबूत होंगे बुनियादी ढांचे

केन्द्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना लागू की गई है. छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में फूड पार्कों की स्थापना के लिए निजी क्षेत्र को भूमि आबंटन के साथ अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.

22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा

रायपुर जिले के बेमता-सरोरा गांव में केन्द्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और मेगा फूड पार्क योजना के तहत विकसित किए गए इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में फलों और सब्जियों के गूदे और टमाटर, आम, ब्लूबेरी, पपीता, अमरूद, आंवला और लौकी, करेले के गूदे, जूस तैयार करने की अंतर्राष्ट्रीय मानक की प्रसंस्करण और पैकेजिंग सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा मटर, आम के स्लाइस, पपीते के स्लाइस, पत्तेदार सब्जियों के लिए फूड पार्क में 6650 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज और 22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा भी उपलब्ध है. उत्पादों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए फूड पार्क में अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है. फूड पार्क में छोटी इकाईयों और प्रोसेसर के लिए 150 वर्ग गज के प्लग एंड प्ले शेड बनाए गए हैं. फूड पार्क में चावल, दूध, मक्का, तेल, टमाटर आधारित प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 0.5 एकड़ से एक एकड़ के 30 औद्योगिक भूखण्ड भी है.

ढाई-ढाई साल के सीएम: 'CM हाउस में गतिविधियां हुईं तेज'

रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के बेमता-सरोरा गांव में निजी क्षेत्र के इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण रामेश्वर तेली, छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित रहे.

CM Bhupesh Baghel inaugurated Indus Best Mega Food Park
सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना सहित किसानों और वनवासियों के हित में निजी क्षेत्र के हर पहल को राज्य सरकार हर संभव मदद देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि निजी क्षेत्र के उद्यमियों ने छत्तीसगढ़ में साग-सब्जियों और फलों के प्रसंस्करण संभावनाओं को परखा है, वे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपनी भागीदारी तेजी से बढ़ा रहे हैं. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके. इसके लिए उपज की सुरक्षा, भंडारण और प्रसंस्करण के लिए फूड पार्क की एक व्यापक श्रृंखला की स्थापना के प्रयास की जा रही है.

CM Bhupesh Baghel inaugurated Indus Best Mega Food Park
सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

110 फूड पार्क स्थापित करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में 110 फूड पार्क स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीनों का चिन्हांकन किया जा चुका है. प्रदेश के हर विकासखंड में कम से कम एक फूड पार्क की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी तरह के फल और सब्जियों का भरपूर उत्पादन होता है. कई बार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता. प्रदेश में वनोपजों का भी भरपूर उत्पादन होता है, लेकिन वनोपजों के संग्रहण और प्रसंस्करण की सुव्यवस्थित प्रणाली नहीं होने के कारण कई अवसरों पर संग्राहकों को समुचित आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और वनवासियों को उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार ने इन उत्पादों को क्षेत्रवार चिन्हित करके उनके प्रसंस्करण का कार्य शुरू किया है. वनोपजों को संग्रहण करने वाले स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उनके प्रसंस्करण के लिए वन-धन केन्द्रों की स्थापना की गई है.

खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की योजना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा है कि आज इस बात की आवश्यकता है कि किसानों की फसलों की उत्पादकता बढ़े, कृषि और उद्यानिकी फसलों का प्रसंस्करण हो और किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले. इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की योजनाएं का लाभ लेने में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका का निर्वाह करे.

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से मजबूत होंगे बुनियादी ढांचे

केन्द्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना लागू की गई है. छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में फूड पार्कों की स्थापना के लिए निजी क्षेत्र को भूमि आबंटन के साथ अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.

22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा

रायपुर जिले के बेमता-सरोरा गांव में केन्द्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और मेगा फूड पार्क योजना के तहत विकसित किए गए इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में फलों और सब्जियों के गूदे और टमाटर, आम, ब्लूबेरी, पपीता, अमरूद, आंवला और लौकी, करेले के गूदे, जूस तैयार करने की अंतर्राष्ट्रीय मानक की प्रसंस्करण और पैकेजिंग सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा मटर, आम के स्लाइस, पपीते के स्लाइस, पत्तेदार सब्जियों के लिए फूड पार्क में 6650 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज और 22 हजार मीट्रिक टन ड्राई वेयरहाउस की सुविधा भी उपलब्ध है. उत्पादों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए फूड पार्क में अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है. फूड पार्क में छोटी इकाईयों और प्रोसेसर के लिए 150 वर्ग गज के प्लग एंड प्ले शेड बनाए गए हैं. फूड पार्क में चावल, दूध, मक्का, तेल, टमाटर आधारित प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 0.5 एकड़ से एक एकड़ के 30 औद्योगिक भूखण्ड भी है.

ढाई-ढाई साल के सीएम: 'CM हाउस में गतिविधियां हुईं तेज'

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.