ETV Bharat / state

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: सीएम भूपेश बघेल

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:03 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है. सीएम बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल और तेजी से अभियान चलाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं. एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है. शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 1, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं. तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है.

'मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला'

मोर्टार लॉन्चर से हमला

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने बताया कि सर्चिंग के दौरान 1500 से 2000 जवान नक्सलियों की मांद तक पहुंचे थे. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई तो नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर सहित बड़े हथियारों से जवानों पर हमला किया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी जमकर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हुए हैं. घायलों को रायपुर लाया जा रहा है मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है. सीएम बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल और तेजी से अभियान चलाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं. एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है. शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 1, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं. तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है.

'मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला'

मोर्टार लॉन्चर से हमला

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने बताया कि सर्चिंग के दौरान 1500 से 2000 जवान नक्सलियों की मांद तक पहुंचे थे. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई तो नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर सहित बड़े हथियारों से जवानों पर हमला किया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी जमकर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हुए हैं. घायलों को रायपुर लाया जा रहा है मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.