ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, सीएम बघेल ने जिले के कलेक्टर को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:37 PM IST

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर-SP को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संबंधित विभाग को इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए मुस्तैद रहने को कहा है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी आवश्यक उपाए सुनिश्चित करने को कहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रभावित इलाकों में यदि कहीं कोई क्षति हुई है, तो उसका शीघ्र आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है.

बारिश को लेकर तैयारी रखी जाए

सीएम बघेल ने कहा है कि बारिश को देखते हुए सभी नियंत्रण कक्ष पूरी तरह मुस्तैद रहे. नदी-नालों के पानी के स्तर पर निरंतर नजर रखी जाए. बारिश के दौरान जल जनित रोग को देखते हुए सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में जल जनित रोगों, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और सर्पदंश सहित अन्य दवाएं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे. आपदा प्रबंधन दल मुस्तैद रहे और समय पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

बता दें, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य के कुछ जिलों के तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही प्रदेश के अंदरुनी इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

बस्तर संभाग में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर

गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से बस्तर संभाग में भी तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से संभाग के कई नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इसके चलते ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पर रहा है. बारिश की वजह से विघुत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. वहीं जिला प्रशासन व्यवस्था सुधारने के लिए राहत और बचाव कार्य में लग गया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी आवश्यक उपाए सुनिश्चित करने को कहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रभावित इलाकों में यदि कहीं कोई क्षति हुई है, तो उसका शीघ्र आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है.

बारिश को लेकर तैयारी रखी जाए

सीएम बघेल ने कहा है कि बारिश को देखते हुए सभी नियंत्रण कक्ष पूरी तरह मुस्तैद रहे. नदी-नालों के पानी के स्तर पर निरंतर नजर रखी जाए. बारिश के दौरान जल जनित रोग को देखते हुए सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में जल जनित रोगों, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और सर्पदंश सहित अन्य दवाएं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे. आपदा प्रबंधन दल मुस्तैद रहे और समय पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

बता दें, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य के कुछ जिलों के तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही प्रदेश के अंदरुनी इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

बस्तर संभाग में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर

गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से बस्तर संभाग में भी तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से संभाग के कई नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इसके चलते ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पर रहा है. बारिश की वजह से विघुत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. वहीं जिला प्रशासन व्यवस्था सुधारने के लिए राहत और बचाव कार्य में लग गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.