रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी भूपेश सरकार पर लगातार हमलावर है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला किया था. रमन कहा कि ये प्रदेश वन मैन शो हो गया है. विधायक, मंत्रियों और आम जनता की नहीं सुनी जा रही. छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में जीरो बजट होगा. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर पलटवार किया है. कहा कि रमन के 15 साल के कार्यकाल में अधिकारी सरकार चलाते थे.
पढ़ें: 'रमन सिंह के राज में CM हाउस के सामने डकैती होती थी, महिला पुलिसकर्मियों से रेप होता था'
सीएम बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तो विधायक मंत्री ही चला रहे हैं. उनके 15 साल के कार्यकाल में अधिकारी सरकार चलाते थे. भूपेश बघेल ने कहा कि उस समय मंत्री विधायकों की नहीं चलती थी. महत्वपूर्ण मामले की फाइल गायब हो गई थी. जिस वजह से कई दिन तक विधानसभा नहीं चली. जो बाद में अधिकारी के लॉकर में मिली थी.
पढ़ें: 'राहुल गांधी को ना देश सीरियसली लेता है, ना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री'
रमन ने धान की अव्यवस्था पर बघेल सरकार को घेरा
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में जीरो बजट हो जाएगा. प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं. राजनांदगांव के कई सरकारी ऑफिस दुर्ग ले जाया जा रहा है. रमन सिंह ने धान की अव्यवस्था पर भी बघेल सरकार को घेरा. कहा कि भाजपा 22 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करेगी. आंदोलन करके प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे.
रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में वन मैन शो चल रहा है. न विधायक की न मंत्री की और न जनता की कोई सुन रहा है. एक आदमी है अकेला, अकेला अपना राज चला रहा है. इसलिए किसी दूसरे का सुनने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
22 जनवरी को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी होंगी धरना में शामिल
रमन सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन दोनों लोग आंदोलन में शामिल होंगे. भाजयुमो में उम्र की बाध्यता पर भी रमन सिंह ने जवाब दिया. कहा कि पार्टी ने कोई लाइन तय की है, तो उसे मानना पड़ेगा. जो टैलेंटेड है. उनका कहीं न कहीं उपयोग किया जाएगा. रमन के बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस भी लगातार पलटवार करने में लगी हुई है.