रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे को सफल बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस बार यहां करीब 5 घंटे से ज्यादा देर तक रुके. राहुल गांधी को रायपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए विदा करने पहुंचे सीएम बघेल ने राहुल गांधी की तारीफ की. इस मौके पर वह काफी खुश नजर आए. सीएम बघेल ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक योजना की पहली किस्त जारी की गई. छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का शिलान्यास और नया रायपुर में जो सेवाग्राम बनाया जाएगा उसका भूमि पूजन किया गया. इसके बाद राहुल गांधी विभिन्न स्टाल में भी गए और छत्तीसगढ़ की तमाम योजनाओं का निरीक्षण किया और छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ की.
उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही चर्चा :- सीएम भूपेश बघेल
सीएम बघेल ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की चर्चा हो रही है. वहां कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं कर रहा है. इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि असल में पुरखों के छत्तीसगढ़ का निर्माण हो रहा है. नवा रायपुर में किसानों के प्रदर्शन पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि हमने किसानों से मुलाकात की है. इसके लिए कमेटी बना दी गई है. जल्द ही इस मुद्दे पर चर्चा होगी.
सरकार श्रमिकों का कर रही है सम्मान
गांधीजी ग्राम स्वराज्य की बात करते हैं. उन्होंने गांव में श्रमिकों का सम्मान किया था. चाहे वह बुनकर , लोहार , जूता बनाने वाले कोई भी हो सबका सम्मान गांधी जी ने किया. यही गांधी जी के विचार हैं. यही गांधी जी का संदेश है. कांग्रेस सरकार श्रमिकों का सम्मान कर रही है. हम गांधीजी की सोच और उनकी नीतियों को साकार कर रहे हैं
भारत सरकार हमारे साथ कर रही है सौतेला व्यवहार
पीएम आवास योजना पर बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि भारत सरकार हमारे साथ सौतेला व्यहवार करती है. बघेल ने आगे बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में दो चीजों की वृद्धि हुई है एक अरबपतियों की जो पहले 100 थे अब 147 हो गए हैं. दूसरा जो गरीब है वह और गरीब होता जा रहा है. हमने यूपीए सरकार के समय जिनको गरीबी रेखा से बाहर लाया था. उसको फिर से वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिया गया है. एनडीए सरकार की गलत नीतियों के कारण कोयला संकट खड़ा हो रहा है. उन्होंने पहले आरोप लगाया था 1 लाख 87 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. इसकी जांच हुई लेकिन कुछ नहीं निकला. आखिर वह 1 लाख 87 हजार करोड़ कहां है.
छत्तीसगढ़ के पुरखों का सपना हो रहा साकार
हमारे नेता ने कहा है तो हम राशि जरूर बढ़ाएंगे. राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 कर देंगे. हमारे पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ अब बन रहा है. छत्तीसगढ़ के किसानों , युवाओं , महिलाओं , आदिवासी , श्रमिकों के नजर में छत्तीसगढ़ सरकार सबसे ऊपर हैं.