ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस पर सुराजी गांव योजना के प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

सीएम भूपेश बघेल ने सुराजी गांव योजना के तहत योजना को सुचारू ढंग से संचालित करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया.

सुराजी गांव योजना के प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:52 PM IST

रायपुर : राज्य सरकार की बेहद खास योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है. इस योजना को सुचारू ढंग से संचालित करने वाले प्रशिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना आयोग के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रारंभ किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना को लोगों को तक पहुंचाना होगा. साथ ही स्वयंसेवकों ने 27 जिलों में गौठानों के सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया.

पढ़ें : हमर 19 बछर: उम्मीदों पर बढ़ता, संघर्षों में भी चमकता...मैं छत्तीसगढ़ हूं

जिलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन प्रशिक्षकों ने गौठान समितियों, सुराजी गांव समितियों के गठन, कार्यप्रणाली और दायित्वों के संबंध में जानकारी भी दी गई. इस मौके पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

रायपुर : राज्य सरकार की बेहद खास योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है. इस योजना को सुचारू ढंग से संचालित करने वाले प्रशिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना आयोग के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रारंभ किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना को लोगों को तक पहुंचाना होगा. साथ ही स्वयंसेवकों ने 27 जिलों में गौठानों के सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया.

पढ़ें : हमर 19 बछर: उम्मीदों पर बढ़ता, संघर्षों में भी चमकता...मैं छत्तीसगढ़ हूं

जिलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन प्रशिक्षकों ने गौठान समितियों, सुराजी गांव समितियों के गठन, कार्यप्रणाली और दायित्वों के संबंध में जानकारी भी दी गई. इस मौके पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Intro:रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत गौठानों के सुचारू संचालन, कार्यप्रणाली और गौठान में संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

          Body:मुख्यमंत्री ने राज्य योजना आयोग के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रारंभ किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना को सभी की सहभागिता से एक जन आंदोलन बनाना होगा। जिलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन प्रशिक्षकों ने गौठान समितियों, सुराजी गांव समितियों के गठन, कार्यप्रणाली और दायित्वों के संबंध में भी जानकारी दी।
         
         Conclusion:उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा राज्य योजना आयोग के मार्गदर्शन में तैयार की गई। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के इन प्रतिनिधियों और किसानों ने स्वयंसेवक के रूप में प्रदेश के सभी 27 जिलों में जाकर वहां कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग के जिला और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों, मैदानी अमले के कर्मचारियों तथा बिहान योजना के स्व-सहायता समूहों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया है।
मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.