ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल - raipur news

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर जोर दिया.

prime minister narendra Modi video conferencing
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : May 11, 2020, 5:51 PM IST

Updated : May 12, 2020, 12:35 AM IST

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. इस चर्चा में देशभर के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जुड़े.

prime minister narendra Modi video conferencing
सीएम भूपेश बघेल व मंत्री मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, जिसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर जोर दिया गया. वहीं कोविड-19 के और अधिक 'रेड जोन' को 'ऑरेंज' जोन या 'ग्रीन जोन' में लाने की सभी कोशिशें बढ़ाने पर बातचीत की गई. बता दें, पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. जिसमें लॉकडाउन को लेकर काफी लंबी चर्चा की गई.

prime minister narendra Modi video conferencing
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पढ़ें : प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना व आर्थिक गतिविधियों पर चर्चा

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी आर्थिक गतिविधियों को सही तरीके से पटरी पर लाने पर जोर दिया. वहीं, केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के लिए पाबंदियों में और छूट देने से होने वाले नफा-नुकसान पर विचार किया गया है.

prime minister narendra Modi video conferencing
गृहमंत्री अमित शाह बैठक में शामिल

बता दें कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को दो बार बढ़ाया गया है. लॉकडाउन 17 मई को खत्म होगा, जो लॉकडाउन का 54वां दिन होगा.

  • ये भी बता दें अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लागू प्रतिबंधों को एक ही बार में हटाए जाने की संभावना नहीं है.
  • देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक रही.
  • इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा था कि पिछले 24 घंटे में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इस रोग से उबरने की दर 30 फीसदी से अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
  • वहीं भारतीय रेल ने भी कहा था कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी.
  • राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं

    इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर पी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारीक सिंह, उपसचिव मुख्यमंत्री सचिवालय सौम्या चौरसिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. इस चर्चा में देशभर के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जुड़े.

prime minister narendra Modi video conferencing
सीएम भूपेश बघेल व मंत्री मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, जिसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर जोर दिया गया. वहीं कोविड-19 के और अधिक 'रेड जोन' को 'ऑरेंज' जोन या 'ग्रीन जोन' में लाने की सभी कोशिशें बढ़ाने पर बातचीत की गई. बता दें, पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. जिसमें लॉकडाउन को लेकर काफी लंबी चर्चा की गई.

prime minister narendra Modi video conferencing
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पढ़ें : प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना व आर्थिक गतिविधियों पर चर्चा

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी आर्थिक गतिविधियों को सही तरीके से पटरी पर लाने पर जोर दिया. वहीं, केंद्र ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के लिए पाबंदियों में और छूट देने से होने वाले नफा-नुकसान पर विचार किया गया है.

prime minister narendra Modi video conferencing
गृहमंत्री अमित शाह बैठक में शामिल

बता दें कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को दो बार बढ़ाया गया है. लॉकडाउन 17 मई को खत्म होगा, जो लॉकडाउन का 54वां दिन होगा.

  • ये भी बता दें अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लागू प्रतिबंधों को एक ही बार में हटाए जाने की संभावना नहीं है.
  • देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक रही.
  • इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा था कि पिछले 24 घंटे में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इस रोग से उबरने की दर 30 फीसदी से अधिक बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
  • वहीं भारतीय रेल ने भी कहा था कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी.
  • राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं

    इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर पी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारीक सिंह, उपसचिव मुख्यमंत्री सचिवालय सौम्या चौरसिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
Last Updated : May 12, 2020, 12:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.