रायपुर : छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनते ही अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.वहीं पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव पर चुटकी लेते हुए उन्हें झुनझुना पकड़ाने वाली बात कही थी.जिस पर अब सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.भूपेश बघेल ने रमन सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सहारे सत्ता हासिल करने वाला नेता बताया. टीएस सिंहदेव पर मिली प्रतिक्रिया के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर हमला बोला.
''सबसे ज़्यादा तकलीफ रमन सिंह को हो रही है. क्योंकि वो तीन बार जोगी के भरोसे मुख्यमंत्री बने. वो उम्मीद कर रहे थे ऐसा कुछ हो जाएगा. कांग्रेस एकजुट है, एक बार हो गया बार बार नहीं होता.'' भूपेश बघेल,सीएम छग
बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी पर पलटवार : भूपेश बघेल सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने रमन सिंह के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें रमन सिंह ने सरकारी योजनाओं को झूठ का पुलिंदा कहा.इसके जवाब में भूपेश बघेल ने मौजूदा योजनाओंं की बातें कहीं.सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में दो बड़े कार्यक्रम हुए. जिसमें 155 करोड़ रुपये दिए गए हैं. रमन सिंह के दिमाग के कोई केमिकल लोचा चल रहा है. तीन महीने में 80 करोड़ अब तक बेरोज़गार युवाओं को जारी कर चुके हैं. बीजेपी के पंद्रह साल में 98 करोड़ बांटे. हमने तीन महीने में 80 करोड़ पार कर लिया. आवास में 155 करोड़ की राशि जारी की गई. आवास के लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
जर्जर सड़क पर बीजेपी को घेरा : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के सड़कों के लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर भी अपनी बात रखी है. भूपेश बघेल के मुताबिक यदि रमन सिंह सड़क के बारे में बात कर रहे हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि 15 साल तक सड़क बनीं ही नहीं थी.कांग्रेस के चार साल के शासन में सड़क बनी है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 16 हजार करोड़ की राशि से सड़कों का काम शुरु किया है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक सड़कें सुधर चुकी हैं.कुछ सड़कों पर काम जारी है.
चुनावी आहट के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है. लगातार दोनों नेता एक दूसरे पर हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि सीएम बघेल के ताजा हमले का क्या जवाब रमन सिंह की तरफ से आता है.