ETV Bharat / state

जगदगुरु की शरण में "त्रिदेव"...ये सत्संग के बहाने बढ़ रही दोस्ती या फिर समाप्त हो गया "कुर्सी" का खेला ! - जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती

एक बार फिर से मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव दोनों ने रविवार शाम रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी का दर्शन किया फिर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया. इससे पहले दोनों तीजा पोला के आयोजन में मुख्यमंत्री निवास में एक साथ नजर आए थे.

Baghel-Singhdev reached near Jagadguru
बघेल-सिंहदेव पहुंचे जगदगुरु के पास
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 12:58 PM IST

रायपुर : प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल (Political Turmoil in The State) के बीच आरोप-प्रत्यारोप और वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है. लेकिन कई बार ऐसे वाकये भी देखने को मिल जाते हैं, जिसके बाद राजनेता अपने अंदर की "अभिनेता" की प्रतिभा आम जनता के बीच बरबस ला ही देते हैं. ऐसा दिखा है छत्तीसगढ़ में बीते दो महीने के राजनीतिक परिदृश्य से. एक तो सूबे में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Two and a Half Years) को लेकर काफी विवाद चलता रहा. सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष दोनों के बीच ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर खींचतान होती रही.

बहरहाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे तीनों ने रविवार शाम रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम (Sudarshan Sansthanam) में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati) जी का दर्शन किया फिर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया.

ढाई-ढाई साल के सीएम विवाद के 40 दिन बाद साथ नजर आए थे दोनों

एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव. दोनों ने एक-दूसरे पर बिना आमने-सामने आये खूब वार भी किये. यह तो अब पुरानी बात हो गई. लेकिन बात अगर हालिया कुछ घटनाक्रम की करें तो ढाई-ढाई साल के सीएम घटनाक्रम के मनमुटाव के 40 दिन के बाद बाबा और काका तीजा-पोला के अवसर पर पहली बार मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में साथ दिखे थे. इस मौके पर सीएम ने साफ जवाब दिया था कि हमारे बीच सबकुछ नॉर्मल है, कोई दूरी नहीं है. इसके बाद लोगों ने ऐसे कयास लगाए थे अब दोनों के बीच बढ़ती दूरी के साथ-साथ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का विवाद भी शायद समाप्त हो गया है. अब एक बार फिर ऐसे कुछ वाकये लगातार होते रहे, जो दोबारा इस विवाद को हवा देते रहे. खासकर दोनों नेताओं के बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दोनों नेताओं ने लिया जगदगुरु का आशीर्वाद

रविवार देर शाम एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों राजधानी रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम पहुंचे. वहां दोनों ने गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों ने उनके उपदेश भी सुने. बता दें कि जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती सुदर्शन संस्थानम में आयोजित 2 दिवसीय प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं.

रायपुर : प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल (Political Turmoil in The State) के बीच आरोप-प्रत्यारोप और वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है. लेकिन कई बार ऐसे वाकये भी देखने को मिल जाते हैं, जिसके बाद राजनेता अपने अंदर की "अभिनेता" की प्रतिभा आम जनता के बीच बरबस ला ही देते हैं. ऐसा दिखा है छत्तीसगढ़ में बीते दो महीने के राजनीतिक परिदृश्य से. एक तो सूबे में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Two and a Half Years) को लेकर काफी विवाद चलता रहा. सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष दोनों के बीच ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर खींचतान होती रही.

बहरहाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे तीनों ने रविवार शाम रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम (Sudarshan Sansthanam) में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati) जी का दर्शन किया फिर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया.

ढाई-ढाई साल के सीएम विवाद के 40 दिन बाद साथ नजर आए थे दोनों

एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव. दोनों ने एक-दूसरे पर बिना आमने-सामने आये खूब वार भी किये. यह तो अब पुरानी बात हो गई. लेकिन बात अगर हालिया कुछ घटनाक्रम की करें तो ढाई-ढाई साल के सीएम घटनाक्रम के मनमुटाव के 40 दिन के बाद बाबा और काका तीजा-पोला के अवसर पर पहली बार मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में साथ दिखे थे. इस मौके पर सीएम ने साफ जवाब दिया था कि हमारे बीच सबकुछ नॉर्मल है, कोई दूरी नहीं है. इसके बाद लोगों ने ऐसे कयास लगाए थे अब दोनों के बीच बढ़ती दूरी के साथ-साथ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का विवाद भी शायद समाप्त हो गया है. अब एक बार फिर ऐसे कुछ वाकये लगातार होते रहे, जो दोबारा इस विवाद को हवा देते रहे. खासकर दोनों नेताओं के बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दोनों नेताओं ने लिया जगदगुरु का आशीर्वाद

रविवार देर शाम एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों राजधानी रायपुर के रावांभाटा स्थित सुदर्शन संस्थानम पहुंचे. वहां दोनों ने गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों ने उनके उपदेश भी सुने. बता दें कि जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती सुदर्शन संस्थानम में आयोजित 2 दिवसीय प्रांतीय संगोष्ठी एवं सत्संग समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.