ETV Bharat / state

नक्सली हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

ट्वीट
ट्वीट
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:46 PM IST

रायपुर: सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दुख की घड़ी में पीएम मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

  • Strongly condemn the Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh. My tributes to the security personnel martyred in the attack. Their valour will never be forgotten. Condolences to the bereaved families. I pray for a quick recovery of those injured.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, पूर्व सीएम रमन सिंह, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर जवानों का हौसला बुलंद किया है. साथ ही नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को नमन किया है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लिखा, 'सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

  • सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीदसुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें

    — Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं. शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के
    घायल होने की खबर से आहत हूं।
    शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।https://t.co/QRqSZuBPdm

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं, दुश्मन का दर्द यहीं तो है, हम हर हमले पर संभले हैं...वीर जवानों की शहादत को नमन'.

  • यह वक्त बहुत ही नाजुक है
    हम पर हमले-दर-हमले हैं
    दुश्मन का दर्द यही तो है
    हम हर हमले पर संभले हैं

    वीर जवानों की शहादत को नमन।🙏🇮🇳 https://t.co/GSQKGNPkjR

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

  • यह वास्तव में कठिन समय है, जहाँ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं नक्सलियों के कायराना हमले में 17 वीर जवानों ने मातृभूमि पर प्राण अर्पित कर दिए हैं। मैं शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर परमात्मा से उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन भी मिलकर मनुष्यता पर आए सबसे बड़े ख़तरे से लड़ रहे हैं, ऐसे समय में ये दुखद समाचार?😳😢 और लानत ये कि हमारे तथाकथित बौद्धिकों में इन जैसे आतंकियों के भी ख़ैरख्वाह मौजूद हैं👎
    बहादुर सिपाहियो सलाम तुम्हें🙏🇮🇳
    हिंद के रक्षको,यह दिन भूलना मत-छोड़ना मत😡 https://t.co/17sDUNUQef

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ऐसे कठिन समय में जबकि देश वैश्विक समस्या से जूझ रहा है।

    हमारे वीर जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहादत को प्राप्त हो गए। हम सब उनकी शहादत को नमन करते हैं।

    कोटि-कोटि प्रणाम🙏 https://t.co/Q1t6DUPjzC

    — MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I am deeply shocked and pained but we want to assure the people of Chhattisgarh that we are committed to end any violent, anti people, anti development inhuman actions and activities of all such violent anti democratic people & ideology. Violence has no place in our society. 2/2

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, शनिवार छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. शनिवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था, कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ था. इस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है. बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं. DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं. बस्तर आईजी ने शहादत की पुष्टि की है.

रायपुर: सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दुख की घड़ी में पीएम मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

  • Strongly condemn the Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh. My tributes to the security personnel martyred in the attack. Their valour will never be forgotten. Condolences to the bereaved families. I pray for a quick recovery of those injured.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, पूर्व सीएम रमन सिंह, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर जवानों का हौसला बुलंद किया है. साथ ही नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को नमन किया है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर लिखा, 'सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

  • सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीदसुरक्षा बल के जवानों को अश्रुपूति श्रद्धांजलि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका आत्मा को मोक्ष/शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।घायल जवानों को ईश्वर शीघ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें

    — Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं. शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद और 14 जवानों के
    घायल होने की खबर से आहत हूं।
    शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।https://t.co/QRqSZuBPdm

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं, दुश्मन का दर्द यहीं तो है, हम हर हमले पर संभले हैं...वीर जवानों की शहादत को नमन'.

  • यह वक्त बहुत ही नाजुक है
    हम पर हमले-दर-हमले हैं
    दुश्मन का दर्द यही तो है
    हम हर हमले पर संभले हैं

    वीर जवानों की शहादत को नमन।🙏🇮🇳 https://t.co/GSQKGNPkjR

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

  • यह वास्तव में कठिन समय है, जहाँ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं नक्सलियों के कायराना हमले में 17 वीर जवानों ने मातृभूमि पर प्राण अर्पित कर दिए हैं। मैं शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर परमात्मा से उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन भी मिलकर मनुष्यता पर आए सबसे बड़े ख़तरे से लड़ रहे हैं, ऐसे समय में ये दुखद समाचार?😳😢 और लानत ये कि हमारे तथाकथित बौद्धिकों में इन जैसे आतंकियों के भी ख़ैरख्वाह मौजूद हैं👎
    बहादुर सिपाहियो सलाम तुम्हें🙏🇮🇳
    हिंद के रक्षको,यह दिन भूलना मत-छोड़ना मत😡 https://t.co/17sDUNUQef

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ऐसे कठिन समय में जबकि देश वैश्विक समस्या से जूझ रहा है।

    हमारे वीर जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहादत को प्राप्त हो गए। हम सब उनकी शहादत को नमन करते हैं।

    कोटि-कोटि प्रणाम🙏 https://t.co/Q1t6DUPjzC

    — MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I am deeply shocked and pained but we want to assure the people of Chhattisgarh that we are committed to end any violent, anti people, anti development inhuman actions and activities of all such violent anti democratic people & ideology. Violence has no place in our society. 2/2

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, शनिवार छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. शनिवार सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था, कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ था. इस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीं 14 जवान घायल हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है. बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं. DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं. बस्तर आईजी ने शहादत की पुष्टि की है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.