रायपुर : छत्तीसगढ़ की चुनावी सभाओं में पीएम मोदी ने सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला.सोमवार को अलग-अलग जगह हुई रैलियों में पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने लूट मचा रखी है.पीएम मोदी ने महादेव एप का नाम लेते हुए कहा कि आप सिर्फ गूगल में 508 टाइप कर लिजिए आपको प्रदेश के हालात का पता चल जाएगा.छत्तीसगढ़ के सीएम का एक करीबी भी जेल में है. इसमें सीएम को कितना पैसा मिला, इसका खुलासा कांग्रेस को करना चाहिए. पार्टी के दूसरे नेताओं को कितना पैसा मिला है और कितना पैसा दिल्ली पहुंचा है? इस बात को लेकर भी पीएम मोदी हमलावर दिखे.
''कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है. जिन कांग्रेस नेताओं ने आपको 5 साल तक लूटा, उनकी विदाई का समय आ गया है. प्रदेश की जनता प्रदेश से कांग्रेस की 'विदाई' के लिए अधिक उत्सुक है.''- नरेंद्र मोदी,पीएम
सीएम भूपेश ने किया पलटवार : वहीं पीएम मोदी के आरोपों को लेकर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BJP मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है. इसी वजह से मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं. यदि किसी पर कार्रवाई करनी है तो सबसे पहले अपने नेता रमन सिंह पर करें.जिनका नाम बड़े घोटाले में आ चुका है.
''हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर बीजेपी आरोप लगाते थे लेकिन जब वह बीजेपी मेंआ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं.''- भूपेश बघेल, सीएम छग
आपको बता दें कि मौजूदा समय में बीजेपी महादेव एप और सीएम भूपेश बघेल को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है.इस मामले का जिक्र पीएम मोदी लगातार अपनी रैलियों में कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है.भूपेश बघेल के मुताबिक जिस महादेव एप का नाम लेकर उन पर आरोप लग रहे हैं,उसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के लोग संलिप्त हैं.