रायपुर : राहुल गांधी के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' बीजेपी अडाणी के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है.वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के अपमान का नया एंगल लेकर आए हैं. बीजेपी के अध्यक्ष से मैं कहना चाहूंगा कि पिछड़ा वर्ग के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें.''
''छत्तीसगढ़ के अंदर 2 दिसंबर को आरक्षण का बिल विधानसभा में पारित हुआ था. लेकिन बीजेपी के दबाव में हस्ताक्षर नहीं हुए. हस्ताक्षर नहीं होने से छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को शिक्षा और रोजगार का नुकसान हो रहा है. बीजेपी ने हमेशा पिछड़े वर्गों की उपेक्षा की है. इनके बीच में फूट डालने का काम किया है.अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है.''
रमन सिंह पर भी बरसे सीएम भूपेश : सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान रमन सिंह पर हमला बोला है. रमन सिंह पर सीएम बघेल ने कहा कि " ठाकुर रमन सिंह ने मेरे खिलाफ बयान जारी कर क्या नहीं कहा है.वो छोटा आदमी है.छोटे मन से करता है. यहीं नहीं भानुप्रतापपुर में नामांकन के दौरान रैली में मुझे चूहा,बिल्ली और कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया गया. ये बीजेपी की मानसिकता है.''
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर कार्रवाई अडाणी के मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश,सीएम भूपेश का बयान
राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा सवाल : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सीएम भूपेश ने कहा कि '' वह अपनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से पूछे कि उन्होंने यह बात कही है .भाजपा पिछड़ा वर्ग को लेकर जो प्रेम बता रही है वह दिखावटी है. बीजेपी के लोगों को घड़ियाली आंसू बहाना बंद करना चाहिए. सीधा-सीधा बीजेपी को अडानी के मामले में जवाब देना चाहिए. उनके संबंध उनके नेताओं से क्यों हैं .राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं कितनी बार विदेश यात्रा की है, क्या-क्या ठेका दिलाया गया है, ये सारी बातें बीजेपी को बताने के लिए सीएम बघेल ने कही हैं.''