रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी (greeted people on Diwali 2022 ) है. उन्होंने इस अवसर पर समस्त नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की है . राज्यपाल ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि '' दीपावली हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है. दो वर्षों के कठिन समय के बाद इस वर्ष लोग उल्लास के साथ दीपावली मना रहे हैं. मेरी कामना है कि आगे भी हम इसी उत्साह और उमंग के साथ अपने सभी त्यौहार मनायेंगे. राज्यपाल ने गोवर्धन पूजा और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी अपने स्नेहजनों के साथ यह त्यौहार मनायें और खुशिया बांटे.''
राज्यपाल ने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ''दीपावली के इस पावन पर्व में अपने परिवार से दूर रहकर जवान देश की रक्षा का अपना दायित्व निभा रहे हैं. मैं उन जांबाज प्रहरियों के हौसले को सलाम करती हूं. दीपोत्सव में हमें उत्सव के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य को नहीं भूलना चाहिए. हम उत्सव मनायें, लेकिन अपने परिवेश की स्वच्छता का भी ध्यान रखें. प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप ही आतिशबाजी करें और सुरक्षा का भी ध्यान रखें.''
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है "कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ''हमारे जीवन में त्यौहारों से नई उमंग और स्फूर्ति आती है. धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत बनती है। धार्मिक आस्था के साथ त्यौहार हमारी परम्परा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं.इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे.''
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दिया दिवाली संदेश :डॉ रमन सिंह ने अपने संदेश में कहा '' देश में खुशी का माहौल था, जब भगवान रामचंद्र अयोध्या आए. हम रामचंद्र के ननिहाल में रहते हैं. दिवाली की शुभकामनाएं,पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ें, स्थानीय कारिगारों को काम मिले, वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाएं. इसके अलावा रमन सिंह नेट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि ''आज दीपावली के दिन ही 14 वर्षों के वनवास उपरांत प्रभु श्री रामचंद्र जी, माता जानकी और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या नगरी वापस लौटे थे. यह शुभ दिवस जिस प्रकार अयोध्या में नव रामराज्य लेकर आया था, उसी प्रकार भांचा राम के ननिहाल में भी सुशासन व समृद्धि स्थापित हो ऐसी कामना करता हूं.''
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी दी बधाई :प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ''दीपों का यह त्यौहार राज्य के विकास और जनता के जीवन में खुशहाली लाये। प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं समर्पित हैं.''
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ''अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाने वाला यह त्यौहार राज्य के विकास के साथ जनता के जीवन में उजाला लाये.प्रदेश भाजपा विधायक दल की ओर से राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''
दिवाली का शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी पूजन की विधि और महत्व : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी के पूजा का विधान है. यह एक ऐसा त्योहार जिसका इंतजार हमें सालभर से रहता है. हिन्दू धर्म में दिवाली के अवसर पर सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई करके दीपोत्सव का त्योहार दिवाली बड़े धूमधाम से मनाते हैं . दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा laxmi pujan विधि विधान से करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है.साल भर मां की कृपा बनीं रहती है.इस बार दिवाली का शुभ मुहूर्त शाम 6.53 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक ही है. इस काल में माता लक्ष्मी और गणपति की आराधना करने पर फल की प्राप्ति होगी. CM Bhupesh and Governor anusuiyaa uike