रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 से 20 फरवरी,10 दिनों तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम बघेल सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क जैसे कई शहरों का दौरा करेंगे. बता दें सीएम बघेल का सीएम बनने के बाद ये पहली विदेश यात्रा है.
सीएम बघेल हार्वर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस में इंडिया काॉफ्रेस में शामिल होंगे, जहां छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की बहुउद्देशीय योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के मकसद को समझाएंगे. इसके अलावा सीएम बघेल अमेरिका में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की तलाश करेंगे.