रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव के प्रचार का कल आखिरी दिन है. इसके पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जाकर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए वोट मांगेंगे. सीएम देवती के समर्थन में प्रचार करने जा रहे हैं.
23 सितंबर को दंतेवाड़ा सीट पर वोट डाले जाएंगे. 21 सितंबर यानी कल प्रचार थम जाएगा. बता दें कि कांग्रेस आदिवासियों के हितों में किए गए कामों और विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच वोट मांग रही है तो वहीं बीजेपी अपने 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर वोटरों के बीच पहुंच रही है.
दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस की ओर दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा तो वहीं बीजेपी की ओर से नक्सल हमले में मारे गए सांसद भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में खड़ी है.