रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच भाजपा और कांग्रेस लगातार हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बालोद दौरे से पहले पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान बघेल ने रमन सिंह पर सवालों की बौछार कर दी. फिल्म तीसरी कसम के फेमस गाने के बहाने रमन सिंह पर करारा तंज भी किया.
धान खरीदी पर रमन सिंह को ये बोल गए सीएम भूपेश: भूपेश बघेल ने रमन सिंह को धान खरीदी के मामले को लेकर घेरा. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा "सजन रे झूठ मत बोलो..." बघेल ने धान खरीदी सहित शराब घोटाले को लेकर रमन सिंह पर पलटवार किया है. साथ ही आरोप लगाया कि रमन सरकार के कार्यकाल में देसी शराब सप्लाई होती थी.
छत्तीसगढ़ में 15 सालों में सबको, सभी वर्ग को ठगने का काम भाजपा ने किया है. ऐसे कोई रहा नहीं, जिसको रमन ने ठगा नहीं. ईडी जब कार्रवाई करती है तो कितनी संपत्ति जब्त की गई, इसका खुलासा क्यों नहीं करती है. 2017 में रमन सरकार कार्यकाल में देसी शराब सप्लाई हुई. रमन सिंह की पॉलिसी अभी भी चल रही है. हमारी सरकार आने के बाद हम लोगों ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल सोमवार को बालोद दौरे पर हैं. दोपहर को माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए. बालोद पहुंचने से पहले ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने रमन सिंह पर ईडी, शराब घोटाला और धान खरीदी को लेकर कई सवाल दागे.