रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के बारे में सब समझ चुके हैं, वे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 'डबल इंजन' सरकार की बात करते हैं. उनकी सरकार में लोगों को राजीव गांधी न्याय योजना, ओपीएस नहीं मिलेगा. यह डबल इंजन नहीं बल्कि 'ट्रबल इंजन सरकार' है.
सीएम ने आरोप लगाया कि "बीजेपी किसानों और आदिवासियों के खिलाफ है. इसके पहले सीएम बघेल छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों केंद्र में बीजेपी की सरकार दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेस की सरकार धर्मांतरण को दे रही बढ़ावा: बीजेपी ने शनिवार को सरगुजा में कहा है कि कांग्रेस की सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है. आदिवासियों की संस्कृति को खत्म कर रही है. बीजेपी ने तो आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बना दिया, इस पर सीएम बघेल ने कहा कि "आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाया है और आदिवासी की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल है. लेकिन काम क्या कर रहे हैं अभी आरक्षण 20 फीसद करा दिए. 32 फीसद विधानसभा में पारित हुआ है तो दस्तखत करने क्यों नहीं बोल रहे हैं. चर्च सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बना है."
भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले सीएम: भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "AICC का यह प्रयास स्वागत योग्य है और जिनको निमंत्रण मिला है. उनको आना चाहिए और एकजुटता दिखानी चाहिए. आज देश में बेरोजगारी, महंगाई और नफरत का वातावरण है. इसे खत्म किया जाना चाहिए. राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना की तारीफ हो रही है. इस पर बघेल ने पूरे देश में पहली योजना है. अभी तक के भूमि हीन श्रमिकों के लिए कोई इस प्रकार से राशि तय नहीं किया गया था केवल केवल छत्तीसगढ़ में तय किया गया है. 7,000 हजार सालाना भूमिहीन श्रमिकों को दिया जा रहा है."
कांग्रेस महाअधिवेशन की तैयारी: सीएम बघेल ने कहा कि "कांग्रेस की महाअधिवेशन को लेकर हमलोगों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. इस महाअधिवेशन में किस प्रकार से सब समितियां बनेगी किस प्रकार से सबको जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इस पर तैयारी चल रही है. इस तरह का बड़ा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा. "
कर्ज पर क्या बोले सीएम बघेल: केंद्र सरकार से लिए जा रहे कर्ज पर सीएम बघेल ने कह कि "यही तो राहुल जी कह रहे हैं कि उधोगपतियों का जेब भरों. चाहे किसान हो नौजवान हो महिला हो मजदूर हो उसे कमजोर करते जाओ और अपने चंद उद्योगपति साथियों को मदद करों. क्योंकि उनके कर्ज माफ हो रहे हैं. उनको पैसा जा रहा है आम जनता को पैसा नहीं जा रहा है. हमारे कांग्रेस का जो मॉडल है. किसी के पास नहीं है. छत्तीसगढ़ खजाने का पैसा आम जनता को जा रहा है. मजदूर है. लघु वन उपज संग्राहक है. किसान है महिलाएं हैं इनको जा रहा है."