रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर सहित प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना का अभी इलाज नहीं है, न ही वैक्सीन आ पाई है. इससे बचाव में ही सुरक्षा है. गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग का लगातार कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.
सीएम बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. रायपुर के लोग जागरूक हैं, बचाव के उपायों का पालन कर संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध है. उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में यहां मरीज ठीक हो रहे हैं. अभी छत्तीसगढ़ में दिल्ली, मुंबई जैसी स्थिति नहीं है.
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई जगहों से अस्पतालों में बेड की कमी की खबरें आ रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया का कहना है कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है. शुक्रवार देर रात तक एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई थी. पूरे प्रदेश की अगर बात करें, तो कुल 426 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें सिर्फ राजधानी रायपुर से 244 मरीज मिले हैं.
पढ़ें-लापरवाही: 3 दिन बाद भी कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाने नहीं पहुंची टीम, परिवार ने लगाई गुहार
रायपुर में अब घर पर किया जाएगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
बता दें, रायपुर के अस्पताओं में बेड की कमी बड़ी चुनौती बन चुकी है. रायपुर में कोरोना संक्रमितों को घर पर आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है. तय मानकों के अनुसार घर पर सभी का इलाज किया जाएगा. दुर्ग के बाद अब रायपुर को भी इसकी अनुमति मिल गई है.