रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है. नक्सलवाद के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सली कोई वारदात करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि हमारी सरकार में सुरक्षा की व्यवस्था सख्त है. नाकेबंदी सख्ती से की गई है. लगातार बस्तर में विकास की बयार बह रही है. यहां विकास कार्य हो रहे हैं. इसलिए नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा है. नक्सलियों को घटनाओं को अंजाम देने के लिए कोई हाथ नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस के शासनकाल में स्थिति बदली: सीएम बघेल ने दावा किया कि बीजेपी के शासनकाल में नक्सली घटनाएं ज्यादा होती थी. कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में नए सुरक्षा कैंप खोले गए हैं. सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है. जिसकी वजह से नक्सलवाद बैकफुट पर है. नक्सली हताश हैं. क्योंकि उनके कैडर से लोग नहीं जुड़ पा रहे हैं. बस्तर में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.
"कुछ समय पहले, केंद्रीय गृह मंत्री सुकमा आए थे और पोटकपल्ली में एक शिविर का दौरा किया था. यहां स्कूल और सार्वजनिक वितरण प्रणाली आउटलेट चालू हैं. शाह ने सब कुछ देखा था. लोगों को अब राशन कार्ड, जॉब कार्ड और आधार मिल गया है. क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन पंचायत चुनावों का सफल समापन था, जो पहली बार हुए थे": भूपेश बघेल, सीएम
बस्तर के लोग विकास से जुड़ रहे: सीएम का दावा है कि बस्तर के लोग विकास से जुड़ रहे हैं. यहां किसी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा नहीं फहराया. बस्तर में लगभग 300 स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं. ताजा उदाहरण यह है कि चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों को बस्तर के अंदरुनी गांवों में स्थापित किया है. अशांत गांवों में स्थापित किए गए मतदान केंद्र सफलता का प्रमाण हैं
"बस्तर में नहीं हुआ एक भी धर्मांतरण": सीएम भूपेश बघेल ने कहा" कि बस्तर में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चुनौती दी थी कि अगर धर्मांतरण का एक भी मामला साबित हुआ तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे. लखमा ने यह चुनौती लगभग दो महीने पहले दी थी. इस मामले में अब तक बीजेपी की तरफ से कुछ नहीं किया गया है. न तो बीजेपी नेताओं ने चुनौती स्वीकार की और न ही धर्मांतरण का एक भी मामला पेश किया. यह बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है."
जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने काम किए: सीएम बघेल ने यह भी दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने काम किया है. कोरोना काल से लेकर अब तक प्रदेश में जो काम किए गए हैं. उसे राज्य की जनता नहीं भूली है. बीजेपी की तरफ से जो गोबर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. वह बेबुनियाद है. बीजेपी सिर्फ आरोप लगाना जानती है. सरकार को बदनाम करना चाहती है.
सोर्स: ANI