रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कर्ज लेने वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार, सड़क, पटरी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट बेच रही है. उन्होंने कहा कि मुझे बताईए कि कौन सी सरकार है जो प्रदेश में विकास कार्य के लिए कर्ज नहीं लेती हो. बीजेपी किस मुंह से आरोप लगा रही है. मैं तो यही सलाह देना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को सलाह देनी चाहिए कि राष्ट्रीय संपत्ति को ना बेचे.
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार बैठक ले रहे हैं. आज राजधानी रायपुर के राजीव भवन में मछुआ कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. सीएम ने कहा कि सरकार हर वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही है. बैठक में सीएम ने मछुआ समाज की समस्याओं और उनके कल्याण की योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत, खाद्य मंत्री के साथ साथ मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम बघेल ने अपने नाम पर नारा लगाने से कार्यकर्ताओं को क्यों रोका?
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मछली पालन को कृषि का दर्जा देने के बाद मछुआ समाज के लोगों में काफी खुशी है. कृषि के दर्जा मिलने से अब उन्हें अन्य सुविधाएं मिलेगी. जिसमें 0% ब्याज में ऋण साथ ही बिजली कृषि के दर से मिलेगी. इसको लेकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की.
निषाद समाज के दो कलाकारों के जीवनी प्रकाशित करने निर्देश
मुख्यमंत्री ने पंडवानी गायक पद्मश्री पुनाराम निषाद की जीवनी, और मदन निषाद के जीवनी को प्रकाशित करने की घोषणा की है और इसकी जिम्मेदारी, पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को दी गई है.