ETV Bharat / state

रायपुर में वेबिनार का आयोजन, मुख्यमंत्री बघेल हुए शामिल - छत्तीसगढ़ सीएम

छत्तीसगढ़ में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए वेबिनार का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में उद्योग की संभावनाओं और रोजगार पर विचार-विमर्श किया.

cm baghel participated in webinar
वेबिनार में शामिल सीएम
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:56 PM IST

रायपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश की औद्योगिक नीति और लॉकडाउन के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

वेबिनार में छत्तीसगढ़ में उद्योग की संभावनाओं, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने और औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर आईसीएआई की रायपुर शाखा को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए सीए की कोचिंग इंस्टीट्यूट और कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर वेबीनार की ई-स्मारिका का विमोचन भी किया.

पढ़ें: दुर्ग: महिला सशक्तिकरण पर वेबिनार, छात्राओं को दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

इस कार्यक्रम में देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल हुए. उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ और लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, आईसीएआई की पब्लिक और गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल गुप्ता भी इस कार्यक्रम में जुड़े रहे. इस दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए किशोर बरड़िया और सचिव रवि ग्वालानी भी मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित रहे.

महिला सशक्तिकरण के लिए वेबिनार का आयोजन

इससे पहले दुर्ग में भी महिला सशक्तिकरण को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण के बारे में वेबिनार के माध्यम से महिलाओं को जानकारी दी गई. इस दौरान लैंगिक समानता और नारी सशक्तिकरण पर विद्यार्थियों से चर्चा की गई. कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस बार वेबिनार के माध्यम से संबंधित जानकारियां दी जा रही है.

रायपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से रविवार को वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश की औद्योगिक नीति और लॉकडाउन के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

वेबिनार में छत्तीसगढ़ में उद्योग की संभावनाओं, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने और औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर आईसीएआई की रायपुर शाखा को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए सीए की कोचिंग इंस्टीट्यूट और कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर वेबीनार की ई-स्मारिका का विमोचन भी किया.

पढ़ें: दुर्ग: महिला सशक्तिकरण पर वेबिनार, छात्राओं को दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

इस कार्यक्रम में देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल हुए. उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ और लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, आईसीएआई की पब्लिक और गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल गुप्ता भी इस कार्यक्रम में जुड़े रहे. इस दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए किशोर बरड़िया और सचिव रवि ग्वालानी भी मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित रहे.

महिला सशक्तिकरण के लिए वेबिनार का आयोजन

इससे पहले दुर्ग में भी महिला सशक्तिकरण को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण के बारे में वेबिनार के माध्यम से महिलाओं को जानकारी दी गई. इस दौरान लैंगिक समानता और नारी सशक्तिकरण पर विद्यार्थियों से चर्चा की गई. कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस बार वेबिनार के माध्यम से संबंधित जानकारियां दी जा रही है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.