ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में CM बघेल का जनता के नाम संदेश

सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया है.

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 5:51 PM IST

cm-baghel-message-to-public-regarding-corona-virus
CM बघेल का जनता के नाम संदेश

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक केस पॉजिटिव पाया गया है. जिसका समुचित उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है. पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों और उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान कर उनको भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

CM बघेल का जनता के नाम संदेश

सीएम ने आगे कहा कि 'राज्य में कोरोनो वायरस से उपचार की पूरी व्यवस्था है और इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अब हमें ज्यादा सतर्क रहना होगा और लापरवाही से बचना होगा. एम्स में योग्य चिकित्सक, पीड़िता का उपचार कर रहे हैं. देश में अभी तक अनेक कोरोना से पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि 'राज्य में विदेश यात्रा करके लौटे सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया जारी है. मैं फिर से अपनी बात दोहराता हूं कि आपकी जानकारी में अगर ऐसा कोई व्यक्ति है जो विदेश यात्रा से लौटा है और उसने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर दें'

'घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें'

सीएम ने अपील करते हुए कहा कि 'लोगों को यह समझना होगा कि जानकारी छुपाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकेगा बल्कि जानकारी देने और सही उपचार लेने से ही बचाव संभव है. बच्चों और बुर्जुगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मेरा राज्य के नागरिकों से आग्रह है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें'.

पढ़ें :EXCLUSIVE: कोरोना पर अपील के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी ये चेतावनी

'भ्रामक खबरों से बचें'

उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है और हमने इस वायरस से बचाव और उपचार की पूरी तैयारियां कर रखी है. हमने राज्य में कोरोना वायरस से बचाव और उपचार की सही जानकारी देने के लिए एक इमरजेंसी कम्यूनिकेशन टीम बनाई है जो आपको लगातार सही सूचना देने का काम करेगी और भ्रामक खबरों के प्रचार को रोकेगी'.

पढ़ें :कोरोना अलर्ट: राजधानी रायपुर में धारा 144 लागू

चिकित्सीय स्टॉफ को विशेष भत्ता

सीएम ने कहा कि 'मैं कोरोना उपचार के लिए लगातार काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों और चिकित्सीय स्टॉफ का तहेदिल से आभारी हूं. पूरा राज्य उनके समर्पण भाव की सराहना करता है. मैंने यह निर्णय लिया है कि कोरोना के उपचार में लगे स्वास्थ्य विभाग के अमले को विशेष भत्ता दिया जायेगा'.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक केस पॉजिटिव पाया गया है. जिसका समुचित उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है. पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों और उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान कर उनको भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

CM बघेल का जनता के नाम संदेश

सीएम ने आगे कहा कि 'राज्य में कोरोनो वायरस से उपचार की पूरी व्यवस्था है और इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अब हमें ज्यादा सतर्क रहना होगा और लापरवाही से बचना होगा. एम्स में योग्य चिकित्सक, पीड़िता का उपचार कर रहे हैं. देश में अभी तक अनेक कोरोना से पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि 'राज्य में विदेश यात्रा करके लौटे सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया जारी है. मैं फिर से अपनी बात दोहराता हूं कि आपकी जानकारी में अगर ऐसा कोई व्यक्ति है जो विदेश यात्रा से लौटा है और उसने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर दें'

'घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें'

सीएम ने अपील करते हुए कहा कि 'लोगों को यह समझना होगा कि जानकारी छुपाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकेगा बल्कि जानकारी देने और सही उपचार लेने से ही बचाव संभव है. बच्चों और बुर्जुगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मेरा राज्य के नागरिकों से आग्रह है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें'.

पढ़ें :EXCLUSIVE: कोरोना पर अपील के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी ये चेतावनी

'भ्रामक खबरों से बचें'

उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है और हमने इस वायरस से बचाव और उपचार की पूरी तैयारियां कर रखी है. हमने राज्य में कोरोना वायरस से बचाव और उपचार की सही जानकारी देने के लिए एक इमरजेंसी कम्यूनिकेशन टीम बनाई है जो आपको लगातार सही सूचना देने का काम करेगी और भ्रामक खबरों के प्रचार को रोकेगी'.

पढ़ें :कोरोना अलर्ट: राजधानी रायपुर में धारा 144 लागू

चिकित्सीय स्टॉफ को विशेष भत्ता

सीएम ने कहा कि 'मैं कोरोना उपचार के लिए लगातार काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों और चिकित्सीय स्टॉफ का तहेदिल से आभारी हूं. पूरा राज्य उनके समर्पण भाव की सराहना करता है. मैंने यह निर्णय लिया है कि कोरोना के उपचार में लगे स्वास्थ्य विभाग के अमले को विशेष भत्ता दिया जायेगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.