कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में इन दिनों हाथी जंगलों से बाहर निकलकर खेत और सड़क पर कौतूहल कर रहे हैं.कोरिया जिले के कई क्षेत्रों में हाथियों ने खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है.ताजा मामला ग्राम पंचायत सलवा का है.जहां के मुख्य मार्ग पर हाथियों का झुंड देखा गया.जिसके कारण कुछ समय तक आवागमन प्रभावित रहा.जब हाथी दल ने सड़क पार किया,उसके बाद ही आवागमन शुरु हो सका.
हाथियों की आवाजाही से बढ़ा खतरा : कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सलबा का कांदा बारी इन दिनों हाथीदल का डेरा बना हुआ है. यहां से हाथी दल आसपास के इलाके के खेत खलिहानों में जाकर अपनी भूख शांत कर रहा है. जिसके कारण किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. लगातार गांव और खेतों में हाथियों की आवाजाही के कारण अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है.
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील : वन विभाग के एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हाथियों की निगरानी की जा रही है और टीम हर समय सतर्क है.
ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने और जंगल में न जाने की सलाह दी है. हाथियों के इस दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके- अखिलेश मिश्रा, एसडीओ
सुरक्षा के लिए कदम : वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की सख्त हिदायत दी है. साथ ही, संभावित खतरों से बचाव के लिए वन विभाग की टीम हाथियों के दल की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है.