रायपुर: पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय आदर्श छात्रावास पर आयोजित एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के सम्मेलन सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. CM Baghel in Guru Ghasidas Jayanti program यहां मुख्यमंत्री भूपेश ने आरक्षण ( reservation bill 2022) पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि "हमने 32 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जनजाति को, 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी, 13 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति और 3 प्रतिशत आरक्षण EWS वर्ग को दिया है. प्रदेश में कुल 76 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. विधानसभा में भी यह पास हो गया है, लेकिन राजभवन से आरक्षण रोक दिया गया है. राज्यपाल ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. हम आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन रोकने वाले कोई और हैं." Big news of Chhattisgarh
"जितनी जरूरत होगी, उतना आरक्षण मिलेगा": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति आरक्षण वर्ग के प्रतिशत को लेकर कहा कि "डाटा के आधार पर हमने 13 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किया है. अगर अनुसूचित जाति वर्ग की संख्या बढ़ेगी, तो 17 प्रतिशत और 20 प्रतिशत भी आरक्षण हम देंगे. वर्तमान में हमने डेटा के आधार पर यह आरक्षण का प्रतिशत तय किया है." Bhupesh Baghel statement on reservation bill 2022
संत घासीदास को किया नमन: कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कहा कि "गुरु घासीदास का संदेश समसामयिक है. छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है. गरीब परिवार के बच्चों के लिए दूसरा 69 स्वामी आनंद स्कूल बनाए गए हैं. वहीं बस्तर के बंद स्कूलों को फिर से शुरू किया गया है. प्रदेश के स्कूल और छात्रावास के रंग रोगन, मरम्मत और व्यवस्था करने के लिए राशि भी दी जा रही है." Raipur latest news
यह भी पढ़ें: राजभवन में अटका आरक्षण विधेयक, राज्यपाल कानूनी मसलों पर ले रही राय !
सीएम ने छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण की घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "संभागीय मुख्यालय में सभी अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण किया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए अलग से प्रयास स्कूल खोला जाएगा. उसी प्रकार पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए संभागीय मुख्यालय में हॉस्टल निर्माण और अलग से प्रयास स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही पेंशनबाड़ा छात्रावास में 50 लाख रुपए की लागत से ई-लाइब्रेरी रायपुर नगर निगम की ओर से तैयार की जाएगी.
राज्यपाल के राष्ट्रपति से मुलाकात पर बोले सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "राज्यपाल को जल्दी से आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करना चाहिए और अपने बात पर कायम रहना चाहिए. आरक्षण का लाभ विद्यार्थियों को और युवाओ को नौकरी में मिलना चाहिए. इसमें विलम्ब कतई उचित नहीं है."
सीएम बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना: मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने रमन सिंह और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "रमन सिंह के पास बंगला गाड़ी है. पहले क्या था? यह भी देख लो. छत्तीसगढ़ महतारी की कभी सेवा नहीं की, छत्तीसगढ़ के लोगों को भी प्रताड़ित करते रहे. आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में बन्द करते रहे और गोलियों से भूनते रहे. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का निर्माण हम लोगों ने किया, उस पर उनके प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति क्यों बना रहे हैं. साएम ने भाजपा कटाक्ष करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ महतारी तो हमारी है, उनके पास क्या है?