ETV Bharat / state

मिशन 2023: कांग्रेस को मजबूती दिला पाएगी सीएम भूपेश बघेल की ये रणनीति ?

सीएम भूपेश बघेल अपने दौरे के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक ले रहे हैं. निगम मंडल आयोग नियुक्ति सहित पार्टी की रणनीति पर इसका असर पड़ सकता है. इतना ही नहीं, साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी इस फीडबैक के आधार पर तय की जा सकती है.

CM bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:00 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 1:16 PM IST

रायपुर: कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं. वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले मिल सकता है. इतना ही नहीं निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.

कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे CM बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले सरगुजा, उसके बाद बिलासपुर संभाग के दौरे पर थे और अब बस्तर संभाग का दौरा करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हो रहे हैं. उनसे चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

पढ़ें-सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेरा

सीएम बघेल ने खुद संभाला मोर्चा

यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कहते नजर आए कि वे अपने विभिन्न संभागों के प्रवास के दौरान जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस चर्चा के विषय में या संबंधित कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. सीएम बघेल ने कहा इन दौरों के दौराने वे जानकारी ले रहे हैं कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं.

नियुक्ति के बाद कार्यकर्ता नाराज

कुछ दिनों पहले एल्डरमेन और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति सहित अन्य नियुक्तियां की गई है. जिसके बाद पार्टी के अंदर कुछ जगहों से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. यहां तक कि ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. आरोप है कि नियुक्ति के दौरान ना तो सामाजिक समीकरण का ख्याल रखा गया और ना ही कार्यकर्ताओं की सक्रियता का, यही वजह है कि वे नियुक्ति को लेकर पार्टी स्तर पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

पढ़ें-रायपुर: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का सतनामी समाज ने किया विरोध

विधानसभा चुनाव की तैयारी

सीएम खुद इसका फीडबैक ले रहे हैं, इसका असर आगामी दिनों में होने वाले निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर भी पड़ सकता है. इतना ही नहीं, साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी इस फीडबैक के आधार पर तय की जा सकती है. बहरहाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के विभिन्न संभागों का दौरा लगातार जारी है. अब देखने वाली बात है कि कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद क्या बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

रायपुर: कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं. वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले मिल सकता है. इतना ही नहीं निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.

कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे CM बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले सरगुजा, उसके बाद बिलासपुर संभाग के दौरे पर थे और अब बस्तर संभाग का दौरा करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हो रहे हैं. उनसे चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

पढ़ें-सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेरा

सीएम बघेल ने खुद संभाला मोर्चा

यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कहते नजर आए कि वे अपने विभिन्न संभागों के प्रवास के दौरान जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस चर्चा के विषय में या संबंधित कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. सीएम बघेल ने कहा इन दौरों के दौराने वे जानकारी ले रहे हैं कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं.

नियुक्ति के बाद कार्यकर्ता नाराज

कुछ दिनों पहले एल्डरमेन और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति सहित अन्य नियुक्तियां की गई है. जिसके बाद पार्टी के अंदर कुछ जगहों से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. यहां तक कि ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. आरोप है कि नियुक्ति के दौरान ना तो सामाजिक समीकरण का ख्याल रखा गया और ना ही कार्यकर्ताओं की सक्रियता का, यही वजह है कि वे नियुक्ति को लेकर पार्टी स्तर पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

पढ़ें-रायपुर: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का सतनामी समाज ने किया विरोध

विधानसभा चुनाव की तैयारी

सीएम खुद इसका फीडबैक ले रहे हैं, इसका असर आगामी दिनों में होने वाले निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर भी पड़ सकता है. इतना ही नहीं, साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी इस फीडबैक के आधार पर तय की जा सकती है. बहरहाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के विभिन्न संभागों का दौरा लगातार जारी है. अब देखने वाली बात है कि कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद क्या बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

Last Updated : Jan 9, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.