रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों की मांगों को लेकर समिति बनाई (farmer leader Rakesh Tikait) गई है. लगातार उनकी बैठक की गई और उसमें जो जायज मांगे थी, उसे हमने पहले ही पूरा कर दिया है. यह संविधान के दायरे में है, जो नियमों के अंतर्गत आता है उन सबकी हमने पहले ही घोषणा कर दी है.
बघेल ने टिकैत के बयान पर किया पलटवार: दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष में थे तो उन्होंने तत्कालीन सरकार से यह मांग की थी. यह मांग खुद उनकी मांग है और सत्ता में आने के बाद अब उसे भी पूरा नहीं कर रहे हैं. इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि जो संविधान के दायरे में है उन सबकी हमने पहले ही घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें: नवा रायपुर किसान आंदोलन: राकेश टिकैत की बघेल सरकार से मांग,किसानों को मिले उचित मुआवजा
रमन सिंह की स्मृति कमजोर: आंदोलन के लिए अनुमति लिए जाने के विरोध में रमन सिंह के दिए बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह की स्मृति बहुत कमजोर है. उनके शासनकाल में हमने 15 साल अनुमति लेकर आंदोलन किया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं. यह कोई नई बात नहीं है. कहीं भी कोई भी आदमी धरना दे, प्रदर्शन करे.. इससे आम लोगों को तकलीफ होती है. कहीं भी चक्का जाम करके बैठ जाएंगे, तो परेशानी होगी. आप सूचना दें ताकि सरकार और प्रशासन कुछ इंतजाम करे.