रायपुर: मरवाही उपचुनाव की मतगणना को लेकर महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही उपचुनाव में जीत का दावा किया है. साथ ही सीएम भूपेश ने मध्य प्रदेश उपचुनाव में कमलनाथ को फिर से बहुमत मिलने की बात कही है.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव में फैसले की घड़ी : सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती, 20 राउंड में होगी काउंटिंग
सीएम भूपेश बघेल सोमवार शाम को बूढ़ा तालाब में स्वदेशी मार्केट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित बहुमत मिलेगा और कांग्रेस की जीत होगी. वहीं मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कमलनाथ को फिर से बहुमत मिलेगा और वे फिर सीएम बनेंगे. बिहार चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
आपको बता दें कि मंगलवार को मरवाही चुनाव के नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. बीजेपी से जहां डॉ. गंभीर सिंह प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस से डॉ. केके ध्रुव मैदान में हैं.