रायपुर: रायपुर रेल मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रस्तुति दी, जिसका शीर्षक 'स्वच्छता का आविष्कार' था.
पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड : अजीत और अमित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
कार्यक्रम शुरू होने से पहले अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कहीं. कार्यक्रम में रेलवे पुलिस फोर्स और मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.