रायपुर: भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. 16 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में प्रत्येक दिन एक थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को स्वच्छ स्टेशन परिसर थीम पर रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंडल के रायपुर, भिलाई पॉवर हाउस ,तिल्दा-नेवरा, दुर्ग स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशनों के परिसरों को बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई.
इस दौरान सफाई में उपयोग होने वाली मशीनों, बोटल क्रशिंग मशीन की उपलब्धता, डस्टबिन और सामानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई. स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी और प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में काम किया गया. स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाली जगहों की साफ-सफाई की गई. इसमें स्टेशन परिसर, पटरी के किनारे उगी घास- झाड़ियों, प्लास्टिक कचरे, नालियों की साफ सफाई की गई.
प्लेटफार्म पर सफाई अभियान
जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म और पटरी को लेकर अभियान चलाया गया. स्टेशनों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया ताकि गंदा पानी आसानी से निकल जाए. यात्रियों को बताया गया कि पानी की खाली बोतल, चाय-काफी के डिस्पोजल स्टेशन परिसर में न फेंके. पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें, ताकि उसे रिसाइक्लिंग कर दूसरे उपयोग में लाया जा सके.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार
इस दौरान यह भी कहा गया की कोविड-19 महामारी से बचने के लिए उपयोग किए जा रहे मास्क को खुली जगहों पर न फेकें, कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें.